दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत के पेगासस के इस्तेमाल पर पाक ने जताई चिंता, संरा से जांच की मांग की

विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने अंतरराष्ट्रीय मीडिया (International Media) की उन खबरों पर गंभीर चिंता व्यक्त की है जिनमें भारत सरकार द्वारा अपने नागरिकों, विदेशी नागरिकों तथा प्रधानमंत्री इमरान खान की इजराइल के स्पाईवेयर के जरिए जासूसी अभियान चलाने का भंडाफोड़ किया गया है.

पाकिस्तान
पाकिस्तान

By

Published : Jul 23, 2021, 5:56 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने मीडिया में आई उन खबरों पर गंभीर चिंता व्यक्त की है, जिनमें कहा गया है कि भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (PM of Pakisthan) इमरान खान (Imran Khan) सहित विदेशियों की इजराइल के स्पाईवेयर पेगासस (Spyware Pegasus) के जरिए कथित तौर पर जासूसी की है. पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र से मामले की जांच कराने का अनुरोध भी किया है.

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, खान इजराइल की कंपनी एनएसओ द्वारा निर्मित स्पाईवेयर पेगासस के जरिए निशाने पर थे. विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर भारत के कथित जासूसी मामले में मीडिया के सवालों पर जवाब दिया.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने अंतरराष्ट्रीय मीडिया (International Media) की उन खबरों पर गंभीर चिंता व्यक्त की है जिनमें भारत सरकार द्वारा अपने नागरिकों, विदेशी नागरिकों तथा प्रधानमंत्री इमरान खान की इजराइल के स्पाईवेयर के जरिए जासूसी अभियान चलाने का भंडाफोड़ किया गया है.

पढ़ें :पेगासस विवाद : अमेरिकी 'वाटरगेट संकट' से हो रही तुलना, फंस सकती है मोदी सरकार

बयान में कहा गया कि हम इस खुलासे पर करीब से नजर रख रहे हैं और वैश्विक मंच का ध्यान भारत के इस कृत्य की ओर आकर्षित करेंगे.

पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र की संबंधित इकाइयों से मामले की गहन जांच करने की भी मांग की और तथ्यों को सामने लाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

वहीं, भारत ने सोमवार को पेगासस जासूसी से जुड़े सभी आरोपों को खारिज किया था और कहा था कि भारतीय लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details