दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान में इमरान के करीबी पंजाब के CM उस्मान बुजदार का इस्तीफा - पाकिस्तान पंजाब सीएम का इस्तीफा

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान के करीबी पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार (Usman Buzdar) ने इस्तीफा दे दिया है. इमरान के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद उन्होंने ये कदम उठाया.

Usman Buzdar
उस्मान बुजदार का इस्तीफा

By

Published : Mar 28, 2022, 7:26 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 8:56 PM IST

लाहौर :पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार (Usman Buzdar) ने इस्तीफा दे दिया है. पाकिस्तान में विपक्षी दल ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सौंपा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ कुछ ही हफ्ते पहले पेश किये गये अविश्वास प्रस्ताव के बाद विपक्ष ने यह कदम उठाया. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि उस्मान बुजदार ने इस्तीफा दे दिया है.

गौरतलब है कि पाकिस्तानी संसद (नेशनल असेंबली) के सचिवालय के समक्ष विपक्षी दलों ने गत आठ मार्च को प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था. विपक्ष ने आरोप लगाया था कि इमरान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी की सरकार देश में बढ़ती महंगाई और आर्थिक संकट के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है.

बुजदार के खिलाफ यह अविश्वास प्रस्ताव बहुत जल्दबाजी में लाया गया ताकि प्रधानमंत्री के हटाये जाने पर पंजाब विधानसभा को भंग करने की पीटीआई सरकार की संभावित योजना को पहले ही विफल कर दिया जाए. विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने 52 वर्षीय बुजदार के खिलाफ यह अविश्वास प्रस्ताव सौंपा जिसमें 127 विधायकों के हस्ताक्षर हैं.

विपक्ष ने एक प्रार्थनापत्र पेश करके विधानसभा सत्र के लिए अनुरोध किया है ताकि वह अविश्वास प्रस्ताव को सदन में रख सकें. अविश्वास प्रस्ताव में कहा गया है कि मुख्यमंत्री बुजदार ने सदन का विश्वास खो दिया है. अविश्वास प्रस्ताव के संकल्पपत्र में कहा गया है कि बुजदार ने 11 करोड़ की आबादी वाले पंजाब प्रांत के कामकाज को संविधान के अनुरूप नहीं संपन्न करके संविधान का उल्लंघन किया है. विपक्ष ने इसमें आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने पिछले साढ़े तीन साल के दौरान लोकतंत्र की भावना के विपरीत काम किया.

पढ़ें- पाकिस्तान की संसद में पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश

Last Updated : Mar 28, 2022, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details