दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान: संकट से घिरे PM इमरान ने कैबिनेट का विशेष सत्र बुलाया - संकट से घिरे PM इमरान ने कैबिनेट का विशेष सत्र बुलाया

पाकिस्तान में इस समय राजनीतिक उथल-पुथल का दौर चल रहा है. इसी बीच पीएम इमरान खान (PM Imran Khan) ने आज संघीय कैबिनेट का विशेष सत्र बुलाया. इससे पहले एमक्यूएम-पी के दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि इमरान खान ने असेंबली में अब बहुमत खो दिया है और विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ जल्द ही देश के नए प्रधानमंत्री बन जाएंगे.

PM Imran Khan
पीएम इमरान खान

By

Published : Mar 30, 2022, 7:04 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में संकट से घिरे प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) ने बुधवार को संघीय कैबिनेट का विशेष सत्र बुलाया. यह सत्र इस तरह की रिपोर्ट मिलने के बीच बुलाया गया कि सत्ताधारी गठबंधन के सदस्य दल एमक्यूएम-पी के दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रियों ने इस्तीफा अपनी पार्टी के इस ऐलान के बाद दिया कि वह प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगी.

सरकार द्वारा संचालित 'रेडियो पाकिस्तान' की रिपोर्ट के मुताबिक एक विशेष बुलावे पर सहयोगी दलों के प्रमुख भी कैबिनेट के विशेष सत्र में भाग लेंगे, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री इमरान खान करेंगे. सूत्रों के मुताबिक विशेष सत्र में मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) और बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) के सांसदों को निचले सदन में अपने पक्ष में करने के मकसद से मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी. निचले सदन में एमक्यूएम-पी के पास सात सांसद हैं, जबकि बीएपी के पास पांच सांसद हैं.

ये भी पढ़ें - पाक पीएम इमरान खान ने गंवाया बहुमत

कैबिनेट सदस्यों और आमंत्रित अन्य लोगों को खतरे से संबंधित उस पत्र पर भी भरोसे में लिया जाएगा, जिसके बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उनकी सरकार गिराने की 'विदेशी साजिश' का सबूत है. पत्र दिखाने की मांग को लेकर बढ़ते दबाव के बीच इमरान ने इसके पहले कहा कि वे शुक्रवार को पार्टी की शक्ति का प्रदर्शन करने वाली रैली में इस पत्र को दिखाएंगे.

इमरान ने बहुमत खोया, शाहबाज शरीफ जल्द बनेंगे पीएम : बिलावल

वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी (PPP chairman Bilawal Bhutto Zardari) ने बुधवार इस्लामाबाद को कहा कि इमरान खान ने नेशनल असेंबली में अब बहुमत खो दिया है और विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ जल्द ही देश के प्रधानमंत्री बन जाएंगे. उक्त बातें विश्वास मत से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बिलावल भुट्टो ने कहीं. उन्होंने मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) को विपक्ष के साथ हाथ मिलाने और इमरान खान को बाहर करने के लिए उनका समर्थन करने का फैसला करने के लिए धन्यवाद दिया.

बिलावल कहा कि अविश्वास पर गुरुवार को मतदान होना चाहिए. पीपीपी अध्यक्ष ने कहा कि इमरान खान अब अपना बहुमत खो चुके हैं, उन्हें (प्रधानमंत्री) इस्तीफा देना होगा, वह ज्यादा देर तक चलते नहीं रह सकते. संसद का सत्र कल है, चलिए कल मतदान करते हैं और मामले को सुलझाते हैं ताकि हम आगे बढ़ सकें.

(एजेसियां)

ABOUT THE AUTHOR

...view details