दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Lata Mangeshkar: इमरान खान बोले- दुनिया ने महान सिंगर को खो दिया - फवाद चौधरी ने भी दी श्रद्धांजलि

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan), सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry), पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने भी दुख जताया.

Lata Mangeshkar
भारत रत्न लता मंगेशकर

By

Published : Feb 6, 2022, 9:43 PM IST

नई दिल्ली :भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन पर न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि पाकिस्तान से अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश आ रहे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने ट्वीट में लिखा कि लता मंगेशकर के निधन से उपमहाद्वीप ने दुनिया के उन महान गायकों में से एक को खो दिया है जिन्हें दुनिया जानती है. उनके गीतों को सुनकर पूरी दुनिया में इतने सारे लोगों को इतना आनंद मिला है.

इमरान के अलावा सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry), पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने भी दुख जताया. पीटीवी (पाकिस्तान के सरकारी टीवी) पर भी लता मंगेशकर के निधन की खबर प्रसारित की गई. इसके अलावा प्राइवेट न्यूज चैनलों पर भी लता जी के गानें चलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

पढ़ेंः Lata Mangeshkar: कितने तन्हा हो गए हम आपके जाने के बाद: अहमद हुसैन-मोहम्मद हुसैन

इमरान के अलावा सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी उर्दू में शोक संदेश ट्वीट किया कि लता मंगेशकर के निधन से संगीत के एक युग का अंत हो गया. लता ने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया और उनकी आवाज का जादू हमेशा बरकार रहेगा. जहां भी उर्दू बोली और समझी जाती है, वहां लता मंगेशकर को अलविदा कहने वालों का हुजूम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details