नई दिल्ली :भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन पर न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि पाकिस्तान से अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश आ रहे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने ट्वीट में लिखा कि लता मंगेशकर के निधन से उपमहाद्वीप ने दुनिया के उन महान गायकों में से एक को खो दिया है जिन्हें दुनिया जानती है. उनके गीतों को सुनकर पूरी दुनिया में इतने सारे लोगों को इतना आनंद मिला है.
इमरान के अलावा सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry), पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने भी दुख जताया. पीटीवी (पाकिस्तान के सरकारी टीवी) पर भी लता मंगेशकर के निधन की खबर प्रसारित की गई. इसके अलावा प्राइवेट न्यूज चैनलों पर भी लता जी के गानें चलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.