श्रीगंगानगर.भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार नापाक हरकतें जारी है. सोमवार को जिले के श्रीकरणपुर सीमा क्षेत्र से हेरोइन के पैकेट बरामद किए गए. जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. साथ ही मौके से एक ड्रोन भी बरामद हुआ है. बता दें कि दो हफ्ते पहले भी यहां ड्रोन का मूवमेंट देखा गया था. जिसे बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग में मार गिराया था.
बीएसएफ से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को जिले के श्रीकरणपुर के नजदीक भारत-पाक सीमा पर स्थित गांव रड़ेवाला के पास एक खेत से पांच पैकेट हेरोइन बरामद हुए हैं. जिसका वजन करीब पांच किलो बताया जा रहा है. साथ ही इसकी कीमत करोड़ों में आंकी गई है. आगे बताया गया कि मौके से हेरोइन के साथ ही बीएसएफ के जवानों ने एक ड्रोन भी बरामद किया है. इस घटना के बाद बीएसएफ ने सीमा क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया.
इसे भी पढ़ें - Firing On Indo Pak Border: अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाक ड्रोन की मूवमेंट, बीएसएफ ने की फायरिंग तो लौटा
आपको बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में हेरोइन तस्करी की कोशिशें की जाती रही है. दो हफ्ते पहले भी पाकिस्तान की ओर से श्रीकरणपुर बॉर्डर पर ड्रोन की मूवमेंट देखी गई थी. जिस पर बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की थी. इस घटना के बाद बीएसएफ को सर्च अभियान में हेरोइन के पैकेट और ड्रोन के मलबे बरामद हुए थे.
साथ ही तब बताया गया कि जिस ड्रोन के मलबे बरामद हुए थे, वो अमेरिका निर्मित था. वहीं, सोमवार को मिले ड्रोन को जांच के लिए भेजा जाएगा. फिलहाल बीएसएफ इस इलाके में लगातार सर्च अभियान चला रही है. ताकि हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए आने वाले तस्करों की मूवमेंट का पता लगाया सके. उधर, ग्रामीणों से भी किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की मूवमेंट होने पर तुरंत बीएसएफ को सूचना देने को कहा गया है.