श्रीगंगानगर. सीमा पार से पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार भारतीय सीमा में मादक पदार्थों की तस्करी करने की कोशिश कर रहा है. सोमवार रात भी ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में हेरोइन की खेप भेजी गई, जिसे लेने के लिए स्थानीय तस्कर पहुंचे. लेकिन बीएसएफ के अलर्ट जवानों ने दो तस्करों को धर दबोचा, जबकि 3 भागने में कामयाब हो गए.
जानकारी के मुताबिक रायसिंहनगर के पास खाटा चेक पोस्ट के नजदीक पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की खेप गिराई गई, जिसे लेने के लिए पंजाब से तीन तस्कर पहुंचे. इन तीन तस्करों की मदद के लिए गांव 41 अरबी के दो युवक पहुंचे. बीएसएफ के अलर्ट जवानों के कारण मदद करने आए यह दोनों तस्कर गिरफ्तार कर लिए गए, जबकि पंजाब से आए तीनों तस्कर भागने में कामयाब हो गए. पकड़े गए दोनों तस्करों से एक कार भी बरामद हुई है. फिलहाल, इन दोनों तस्करों से कड़ी पूछताछ की जा रही है.