इस्लामाबाद:पाकिस्तान ने अब न्यूजीलैंड दौरा रद्द होने पर भारत के सिर पर आरोप मढ़ना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने दावा किया, धमकी भरा ईमेल मुंबई से भेजा गया था.
चौधरी ने कहा, न्यूजीलैंड की टीम ने सूचना दी थी कि उन्हें सुरक्षा खतरे के बारे में उनकी सरकार ने आगाह किया है. बताया जाता है कि फाइव आई गठबंधन ने न्यूजीलैंड को सुरक्षा खतरे को लेकर यह जानकारी दी थी.
फवाद चौधरी ने दावा किया, न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम धमकी के बाद बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं हुई थी, क्योंकि मैदान और होटल सुरक्षित था. उन्होंने बताया, व्यस्त कार्यक्रम के बाद भी पीएम इमरान खान ने न्यूजीलैंड की पीएम से बात की थी. उन्होंने कहा, फर्जी सोशल मीडिया धमकी को पूर्व टीटीपी कमांडर एहसानुल्लाह एहसान के नाम से भेजा गया था. इस पोस्ट में न्यूजीलैंड की टीम पर हमले की धमकी दी गई थी.
यह भी पढ़ें:IPL के इस कप्तान पर 12 लाख रुपए का लगा जुर्माना
चौधरी ने एक भारतीय पत्रकार पर भी आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि 24 अगस्त को न्यूजीलैंड के क्रिकेटर मार्टिन गुप्तिल की पत्नी को धमकी भरा ईमेल भेजा गया. इसे तहरीक-ए-लब्बैक के नाम से भेजा गया था. इसमें गुप्तिल की हत्या करने की धमकी दी गई थी.