दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तानी मरीन ने भारतीय नाव पर की फायरिंग, एक की मौत - भारतीय नाव पर फायरिंग

पाकिस्तानी नौसेना ने एक भारतीय नाव पर फायरिंग कर दी है. इस घटना में एक भारतीय मछुआरे की मौत हो गई है.

पाकिस्तानी मरीन ने भारतीय नाव पर की फायरिंग
पाकिस्तानी मरीन ने भारतीय नाव पर की फायरिंग

By

Published : Nov 7, 2021, 2:48 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 2:54 PM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तानी नौसेना ने एक भारतीय नाव पर फायरिंग कर दी है. जानकारी के मुताबिक, पाक नौसेना ने गुजरात तट के पास फायरिंग की है. इस घटना में एक भारतीय मछुआरे की मौत हो गई है, जबकि एक शख्स घायल हो गया है. घायल को द्वारका के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि जिस वक्त पाकिस्तानी मरीन ने ये हमला किया, उस वक्त बोट भारतीय सीमा में ही थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान मरीन ने 'जलपरी' नाम की नाव पर गुजरात के द्वारका में गोलियां बरसाईं.

बता दें कि पाकिस्तान पहले भी भारतीय मछुआरों के खिलाफ गिरफ्तारी और नावों को जब्त करने जैसी कार्रवाई कर चुका है. इससे पहले मार्च महीने में पाकिस्तान ने 11 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया था और उनकी दो नावें जब्त की थीं.

इसके अलावा फरवरी में भी, पाकिस्तान ने 17 भारतीय मछुआरों को कथित तौर पर देश के जलक्षेत्र में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था और उनकी तीन नौकाओं को जब्त कर लिया था.

पढ़ें - जर्मनी का बचाव पोत भूमध्य सागर में फंसा, 800 प्रवासी हैं सवार

अरब सागर में स्पष्ट समुद्री सीमा न होने के कारण पाकिस्तान और भारत अक्सर एक-दूसरे के मछुआरों को गिरफ्तार कर लेते हैं.

Last Updated : Nov 7, 2021, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details