दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Pakistan International Airlines : यूनिफॉर्म के नीचे अंडरगार्मेंट पहनना अनिवार्य, एयरलाइंस ने दिया स्पष्टीकरण - एयरलाइंस पर अनुचित पोशाक

पाकिस्तान की सबसे बड़ी हवाई सेवा के महानिदेशक ने एक ऐसा आदेश जारी किया, जिसकी वजह से पूरे पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है. एयरलाइंस ने अपने क्रू मेंबर्स के लिए यूनिफॉर्म के नीचे अंडरगार्मेंट पहनना अनिवार्य कर दिया. बाद में जब विवाद बढ़ा, तो एयरलाइंस ने स्पष्टीकरण जारी किया.

pakistani airlines
पाकिस्तानी एयरलाइंस

By

Published : Sep 30, 2022, 9:21 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक आदेश न सिर्फ एयरलाइंस के लिए, बल्कि पूरे पाकिस्तान के लिए किरकिरी का विषय बन गया है. दरअसल, एयलाइंस ने अपने केब्रिन क्रू के लिए यूनिफॉर्म के नीचे अंडरगार्मेंट पहनने को अनिवार्य कर दिया. लेकिन इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे.

इस किरकिरी से बचने के लिए पाकिस्तानी एयरलाइंस ने एक स्पष्टीकरण जारी किया. इसमें बताया गया कि दरअसल, जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया है, उससे बचा जा सकता था, इसलिए एयरलाइंस अपने शब्दों को लेकर खेद व्यक्त करता है.

एयरलाइंस ने अपने आदेश में कहा था कि अनुचित पोशाक पहनने से एयरलाइंस की छवि खराब हो रही है. पीआईए के महाप्रबंधक की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि केबिन क्रू कैजुअल ड्रेस में चले आते हैं, इससे उनकी ड्रेसिंग सेंस को लेकर यात्रियों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. वे असहज महसूस करते हैं.

पाकिस्तानी एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स

इसमें आगे कहा गया है कि सभी क्रू अंडरगार्मेंट अवश्य पहनेंगे और उसके ऊपर से वह निर्धारित पोशाक पहनेंगे. उन्होंने अपने आदेश में कहा कि पुरुषों और महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कपड़े हमारी सांस्कृतिक और राष्ट्रीय नैतिकता के अनुसार होने चाहिए.

आपको बता दें कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस पाकिस्तान की सबसे बड़ी कॉमर्शियल हवाई सेवा है.

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान : न्यायमूर्ति जेबा चौधरी से क्षमायाचना के लिए इमरान पेश हुए अदालत के समक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details