इस्लामाबाद : पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक आदेश न सिर्फ एयरलाइंस के लिए, बल्कि पूरे पाकिस्तान के लिए किरकिरी का विषय बन गया है. दरअसल, एयलाइंस ने अपने केब्रिन क्रू के लिए यूनिफॉर्म के नीचे अंडरगार्मेंट पहनने को अनिवार्य कर दिया. लेकिन इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे.
इस किरकिरी से बचने के लिए पाकिस्तानी एयरलाइंस ने एक स्पष्टीकरण जारी किया. इसमें बताया गया कि दरअसल, जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया है, उससे बचा जा सकता था, इसलिए एयरलाइंस अपने शब्दों को लेकर खेद व्यक्त करता है.
एयरलाइंस ने अपने आदेश में कहा था कि अनुचित पोशाक पहनने से एयरलाइंस की छवि खराब हो रही है. पीआईए के महाप्रबंधक की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि केबिन क्रू कैजुअल ड्रेस में चले आते हैं, इससे उनकी ड्रेसिंग सेंस को लेकर यात्रियों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. वे असहज महसूस करते हैं.