जैसलमेर.भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रविवार देर रात एक एक पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा गया. सादेवाला सीमा चौकी के पास तारबंदी पार कर पाकिस्तान से भारत की सीमा में घुस रहे घुसपैठिए (Pakistan Infiltrator caught in Jaisalmer) को BSF की 166 BN बटालियन के जवानों ने धर दबोचा.
जानकारी के अनुसार पूछताछ में उसने अपना नाम असलम खान (50) पुत्र फजल खान निवासी सखर सिंध, पाकिस्तान बताया है. सीमा सुरक्षा बल ने घुसपैठिए को रामगढ़ थाना पुलिस को सौंप दिया है जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. यहां से उसे जैसलमेर लाया जाएगा, जहां सुरक्षा एजेंसियां उससे संयुक्त पूछताछ करेंगी.
पढ़ें. Pak Infiltrator In Sriganganagar: कट्टरपंथी दल तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान से जुड़ा है रिजवान, संगठन जिसने इमरान खान के नाक में भी किया था दम
बॉर्डर पर अलर्ट : जानकारी के अनुसार इन दिनों भारत-पाकिस्तान सीमा पर आईबी ने अलर्ट जारी किया हुआ है. आईबी ने अंदेशा जताया है कि सीमा पार से 5 से 6 लोग घुसपैठ कर भारतीय सीमा में आ सकते हैं. सीमा सुरक्षा बल की ओर से अधिक सतर्कता बरती (BSF Caught Pak Infiltrator) जा रही है. वहीं रविवार देर रात को जैसलमेर से लगे बॉर्डर पर पाकिस्तान का घुसपैठिया तारबंदी पार कर भारत में घुसपैठ करते हुए पकड़ा गया. घुसपैठिए असलम खान के पास से फिलहाल किसी प्रकार का कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. रामगढ़ पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.