दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Pak Gov Twitter withheld in India : पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट भारत में बैन

पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर किये गये पोस्ट एक बार फिर भारत में नहीं दिखेंगे. ट्विटर के मुताबिक अकाउंट @Govtof Pakistan पर भारत में कानूनी कारणों से रोक लगाई गई है.

Pak Gov Twitter withheld in India
पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट भारत में बैन

By

Published : Mar 30, 2023, 7:09 AM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को भारत में बैन कर दिया गया है. जब आप भारत में पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के पोस्ट देखने की कोशिश करेंगे तो आपको ट्विटर की ओर से एक संदेश दिखाई देगा. ट्विटर अपने संदेश में बताता है कि कानूनी मांग के जवाब में इस अकाउंट @Govtof Pakistan पर भारत में रोक लगाई गई है. यह कथित तौर पर तीसरी बार है जब पाकिस्तान के ट्विटर अकाउंट को भारत में प्रतिबंधित किया गया है.

पढ़ें : Pakistani arrested: यहूदी रेस्तरां में आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में ग्रीस में 2 पाकिस्तानी गिरफ्तार

इससे पहले अक्टूबर 2022 में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था. हाल के महीनों में कथित तौर पर यह इस तरह की दूसरी घटना है. इस खाते को पहले जुलाई 2022 में भी रोक दिया गया था. लेकिन इसे फिर से सक्रिय कर दिया गया था. और यह दिखाई दे रहा था. ट्विटर के दिशानिर्देशों के अनुसार, माइक्रोब्लॉगिंग साइट अदालत के आदेश जैसी वैध कानूनी मांग के जवाब में इस तरह की कार्रवाई करती है.

पढ़ें : Toshakhana Case: पाकिस्तान में बैन की जा सकती है इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी, सरकार लेगी कानूनी सलाह

वर्तमान में, पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट @Govtof Pakistan भारतीय उपयोगकर्ताओं को दिखाई नहीं दे रहा है. पिछले साल जून में, भारत में ट्विटर ने अमेरिका, तुर्की, ईरान और मिस्र में पाकिस्तान दूतावासों के आधिकारिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया था. अगस्त में, भारत ने फर्जी, भारत-विरोधी सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करने के लिए आठ YouTube-आधारित समाचार चैनलों को ब्लॉक कर दिया था. जिनमें से एक पाकिस्तान से संचालित होता था.

पढ़ें : भारत में पाकिस्तान सरकार के ट्वीटर अकाउंट पर बैन

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों को लागू करके कार्रवाई की गई थी. अवरुद्ध भारतीय YouTube चैनलों को नकली और सनसनीखेज थंबनेल, समाचार एंकरों की छवियों और कुछ टीवी समाचारों के लोगो का उपयोग करते देखा हुए देखा गया था जो नियमों के विरुद्ध था. सरकार ने अपने बयान में कहा कि चैनलों ने दर्शकों को यह विश्वास दिलाने के लिए गुमराह किया कि उनकी खबर प्रामाणिक है.

पढ़ें : डी-प्लेटफॉर्मिंग यूजर के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है : MoS चंद्रशेखर

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details