दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ilhan Omar visit to POK : पाकिस्तान फिर हुआ एक्सपोज, अमेरिकी सांसद को अपने पैसे से ले गया पीओके - इल्हान उमर की पीओके यात्रा

US Congresswoman Ilhan Omar visit to POK भारत विरोधी रूख रखने वाली अमेरिकी सांसद इल्हान उमर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर गईं थीं. उससे भी अधिक अचरज की बात ये है कि इस यात्रा का सारा खर्च पाकिस्तान सरकार ने वहन किया था. ऐसा लगता है कि पाकिस्तान अपना दोहरा रवैया नहीं छोड़ने वाला है.

pakistan
पाकिस्तान की कुटिल चाल

By

Published : Aug 18, 2023, 7:15 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 7:21 PM IST

नई दिल्ली : अमेरिकी सांसद इल्हान उमर की पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) यात्रा को लेकर पाकिस्तान फिर से एक्सपोज हो गया है. बताया जा रहा है कि इल्हान की यात्रा का सारा खर्च पाकिस्तान सरकार ने उठाया था. इल्हान भारत विरोध रूख के लिए जानी जाती हैं. वह कई मौकों पर अमेरिकी संसद में भी भारत विरोध विषय उठाती रहीं हैं.

इल्हान अफ्रीकी मूल की अश्वेत महिला हैं. वह अमेरिका के मिनिसोटा से सांसद हैं. इल्हान पीओके गई थीं, इसका खुलासा अमेरिकी वार्षिक रिपोर्ट में किया गया है. इसके अनुसार इल्हान 18 अप्रैल से 24 अप्रैल (2022) के बीच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर गईं थीं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि उनकी यात्रा का सारा खर्च पाकिस्तान ने वहन किया है. इसमें उनके ठहरने और खाने-पीने का खर्च भी शामिल है. इल्हान पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिली थीं. लेकिन उनकी मुलाकात पाकिस्तानी सेना अधिकारियों से क्यों हुई, इसके पीछे उनका क्या मकसद था, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. लेकिन यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि भारत विरोधी रवैया रखने वाली इल्हान पीओके क्यों गई थीं. साथ ही इस यात्रा को लेकर पाकिस्तान का फिर से दोहरा रवैया खुलकर सामने आ गया है. एक तरफ तो पाकिस्तान चाहता है कि भारत के साथ उसके संबंध सुधरे, वहीं दूसरी ओर वह भारत विरोधी शख्सियत के जरिए अपने ओछेपन का भी प्रदर्शन कर रहा है.

आपको बता दें कि इल्हान उस समय सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने अमेरिकी संसद में भारत को अल्पसंख्यकों का विरोधी बताया था. इल्हान ने भारत को लेकर तथ्यहीन और तर्कहीन भाषण दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत में अल्पसंख्यकों का शोषण होता है. इल्हान ने यह भी दावा किया था कि भारत में अल्पसंख्यकों को परेशान किया जा रहा है. उनके अनुसार भारत में मुसलमान होना किसी अपराध से कम नहीं है.

इल्हान ने इस मामले लेकर जो बाइडेन प्रशासन पर भी निशाना साधा था. उनके अनुसार बाइडेन प्रशासन मोदी सरकार को लेकर लचीला रूख रख अपना रहा है, लेकिन यह सच है कि भारत में मानवाधिकार का उल्लंघन होता है और अमेरिका इस पर चर्चा करना नहीं चाहता है. जिस समय यह मामला उठा था, भारत ने उनके बयान को महत्वहीन करार दिया था.

इल्हान यही तक नहीं रूकीं. उन्होंने भारत विरोधी अभियान को जारी रखते हुए यह मांग रखी थी कि भारत को धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन करने वाला देश घोषित किया जाए. इस बाबत वह अमेरिकी संसद में प्रस्ताव लेकर भी आ गईं थीं. यह अलग बात है कि उनके प्रस्ताव को समर्थन नहीं मिला.

इल्हान सोमालिया में पैदा हुई थीं. सोमालिया की स्थिति खराब होने पर वह अमेरिका आ गईं थीं. 1990 से उनका परिवार अमेरिका में रह रहा है. हाल ही में जब पीएम मोदी अमेरिका गए थे, तब भी इल्हान ने भारत के खिलाफ बयान दिए थे. तब इल्हान ने भारत की छवि धूमिल करने की कोशिश की थी, लेकिन बाइडेन प्रशासन के सकारात्मक रूख की वजह से उनके बयान को तवज्जो नहीं दिया गया. इल्हान की कुत्सित मानसिकता का अंदाजा आप खुद भी लगा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इल्हान को फीफा वर्ल्ड कप देखने के लिए भी भेजा गया था. तब उनकी यात्रा का खर्च इस्लामिक देशों ने वहन किया था. अब यह सोचने वाली बात है कि एक सांसद के पीछे इतने सारे देश पैसा क्यों खर्च कर रहे हैं ?

ये भी पढ़ें :China to Pakistan Learn From India : चीन ने पाकिस्तान को दी सलाह, 'आगे बढ़ना है तो भारत से सीखो'

Last Updated : Aug 18, 2023, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details