नई दिल्ली : अमेरिकी सांसद इल्हान उमर की पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) यात्रा को लेकर पाकिस्तान फिर से एक्सपोज हो गया है. बताया जा रहा है कि इल्हान की यात्रा का सारा खर्च पाकिस्तान सरकार ने उठाया था. इल्हान भारत विरोध रूख के लिए जानी जाती हैं. वह कई मौकों पर अमेरिकी संसद में भी भारत विरोध विषय उठाती रहीं हैं.
इल्हान अफ्रीकी मूल की अश्वेत महिला हैं. वह अमेरिका के मिनिसोटा से सांसद हैं. इल्हान पीओके गई थीं, इसका खुलासा अमेरिकी वार्षिक रिपोर्ट में किया गया है. इसके अनुसार इल्हान 18 अप्रैल से 24 अप्रैल (2022) के बीच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर गईं थीं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि उनकी यात्रा का सारा खर्च पाकिस्तान ने वहन किया है. इसमें उनके ठहरने और खाने-पीने का खर्च भी शामिल है. इल्हान पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिली थीं. लेकिन उनकी मुलाकात पाकिस्तानी सेना अधिकारियों से क्यों हुई, इसके पीछे उनका क्या मकसद था, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. लेकिन यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि भारत विरोधी रवैया रखने वाली इल्हान पीओके क्यों गई थीं. साथ ही इस यात्रा को लेकर पाकिस्तान का फिर से दोहरा रवैया खुलकर सामने आ गया है. एक तरफ तो पाकिस्तान चाहता है कि भारत के साथ उसके संबंध सुधरे, वहीं दूसरी ओर वह भारत विरोधी शख्सियत के जरिए अपने ओछेपन का भी प्रदर्शन कर रहा है.
आपको बता दें कि इल्हान उस समय सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने अमेरिकी संसद में भारत को अल्पसंख्यकों का विरोधी बताया था. इल्हान ने भारत को लेकर तथ्यहीन और तर्कहीन भाषण दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत में अल्पसंख्यकों का शोषण होता है. इल्हान ने यह भी दावा किया था कि भारत में अल्पसंख्यकों को परेशान किया जा रहा है. उनके अनुसार भारत में मुसलमान होना किसी अपराध से कम नहीं है.