दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News: कटिहार से गिरफ्तार संदिग्ध कश्मीरी युवक का पाकिस्तानी कनेक्शन, रॉ खंगाल रही कॉल डिटेल - कटिहार न्यूज़

बिहार के कटिहार हिरासत में लिए गए संदिग्ध कश्मीरी युवक से पूछताछ में रॉ को कई अहम सुराग मिले हैं. आरोपी नासिर वजा का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. आरोपी पर यू ट्यूब चैनल के जरिये देश विरोधी बातें करने की जानकारी सामने आयी है. फिलहाल उसके मोबाइल फोन के कॉल रिकॉर्डस को खंगाला जा रहा है.

suspected Kashmiri youth
suspected Kashmiri youth

By

Published : Mar 18, 2023, 9:47 AM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार से गुरुवार को हिरासत में लिए गए संदिग्धकश्मीरी युवक से पूछताछ में रॉ को कई अहम सुराग मिले हैं. आरोपी नासिर यूसुफ वजा को कटिहार के शहीद चौक से संदिग्ध रूप से घूमते हुए पुलिस की गश्ती टीम ने पकड़ा था और फिर विदेशी होने की जानकारी मिलने पर इसे रॉ को सौंप दिया गया था.

पढ़ें- Bihar News: रॉ को सौंपा गया कश्मीरी युवक, कटिहार में संदिग्ध रूप से घूम रहा था शख्स

कटिहार से गिरफ्तार संदिग्ध से पूछताछ में मिले अहम सुराग: रॉ लगातार नासिर यूसुफ वजा से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई अहम जानकारी हाथ लगी है. आरोपी नासिर यूसुफ वजा के पिता आतंकवाद निरोधक कार्रवाई के तहत 1993 में हुए इनकाउंटर में मारे गये थे जबकि आरोपी पर यू ट्यूब चैनल के जरिये देश विरोधी बातें करने की जानकारी सामने आयी है.

पाकिस्तान से कनेक्शन आया सामने: आरोपी के पाकिस्तान कनेक्शन की भी बातें भी सामने आयी हैं और मोबाइल फोन कॉल्स के रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है.फिलहाल , रॉ अधिकारियों की टीम तफ्तीश में जुटी है लेकिन कोई भी अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहा है. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने कहा कि जांच के बाद इनपुट मिलने के बाद ही जानकारी साझ की जाएगी.

"अभी कुछ भी कहना मुमकिन नहीं हैं , जांच चल रही हैं और तफ्तीश के दौरान जो भी बातें सामने आयेंगी , शेयर किया जाएगा."-जितेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक

खंगाला जा रहे कॉल डिटेल्स: सूत्रों के अनुसार यूसुफ वजा ने जोगबनी के रास्ते नेपाल से भारत मे प्रवेश किया था. इंटेलिजेंस पूछताछ में आरोपी के पास से आधा दर्जन डेबिट कार्ड बरामद किया गया है, जिसकी तफ्तीश चल रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. बताया जाता हैं कि आरोपी जोगबनी के रास्ते जब नेपाल से भारत मे प्रवेश किया तो किससे किससे उसकी मुलाकातें हुईं हैं, इसकी भी जांच की जा रही है. साथी ही उसने अपने गले मे तरह तरह की मालायें भी पहनी हुई है, इसकी भी जांच हो रही है.

संदिग्ध रूप से घूमते हुए पकड़ाया था:पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया था कि नासिर यूसुफ वजा शहर में आधी रात को घूम रहा था. उसके पास एक बैग था जिसमें कुछ सामान थे. जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह समझ नहीं पाया. कश्मीरी युवक को हिंदी नहीं आती है. पिता यूसुफ वजा की मौत के बाद वह फिनलैंड चला गया था. 2021 तक फिनलैंड में रहने के बाद कश्मीर लौट आया. सड़क पर आधी रात को घूमने का कारण भी वह नहीं बता सका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details