दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान के कोच मिस्बाह कोविड की चपेट में

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक कोविड की चपेट में आ गए हैं.

Pakistan coach Misbah-ul-Haq  Pakistan coach  Misbah-ul-Haq  Pakistan Cricket  Cricket News  पाकिस्तान क्रिकेट टीम  कोच मिस्बाह-उल-हक  मिस्बाह-उल-हक कोरोना पॉजिटिव  कोरोना  Corona
मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक

By

Published : Aug 26, 2021, 2:08 PM IST

किंग्स्टन:पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक कोविड की चपेट में आ गए हैं. उन्हें यहां दस दिनों तक रुकना होगा, जबकि बाकी टीम पाकिस्तान लौट जाएगी. पाकिस्तान का वेस्टइंडीज दौरा मंगलवार को ही खत्म हो गया था.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को ट्विटर पर ब्यान जारी कर कहा, पाकिस्तान के लिए उड़ान भरने से पहले मिस्बाह पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए, बाकि टीम आज जमैका से उड़ान भरेगी, हम मिस्बाह के जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं.

यह भी पढ़ें:IND vs ENG: इंग्लैंड के 'बिगड़ैल' दर्शकों की बदतमीजी, मोहम्मद सिराज पर फेंकी गेंद

पीसीबी ने एक रिलीज में बताया, वे विंडीज क्रिकेट के साथ लगातार संपर्क में हैं और उन्होंने यह सुनिशचित किया कि मिस्बाह अगले दस दिनों के लिए मेडिकल विशेषज्ञ की निगरानी में रहेंगे और किसी अन्य होटल में शिफ्ट किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें:हिमाचल की बेटी का टीम इंडिया में सेलेक्शन, आस्ट्रेलिया में पिता का सपना पूरा करेंगीं रेणुका

पाकिस्तान ने चार मैचों की टी-20 सीरीज को 1-0 से जीता था. दोनों टीमों के बीच सीरीज के तीन मुकाबले बारिश के कारण धुल गए थे. पाकिस्तान और विंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही.

पाकिस्तान को अब अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 सितंबर से तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details