दिल्ली

delhi

By

Published : Apr 24, 2023, 8:10 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 8:25 PM IST

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान में जन्मे मशहूर लेखक तारिक फतेह का निधन

पाकिस्तानी मूल के मशहूर लेखक तारिक फतेह (Pakistani origin author and activist Tarek Fatah) का निधन हो गया. उनकी बेटी नताशा ने निधन की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया है.

Tarek Fatah
तारिक फतेह

नई दिल्ली :पाकिस्तानी मूल के मशहूर लेखक तारिक फतेह (Pakistani origin author and activist Tarek Fatah) का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे तारिक फतेह के निधन की पुष्टि उनकी बेटी नताशा ने की है. नताशा ने अपने ट्वीट में कहा है कि 'पंजाब के शेर, हिन्दुस्तान के बेटे, कनाडा के प्रेमी, सच बोलने वाले, न्याय के लिए लड़ने वाले, दलितों और शोषितों की आवाज तारिक फतेह अब हमारे बीच नहीं रहे. उनकी क्रांति उन लोगों के जरिए बनी रहेगी, जो उन्हें जानते थे और प्यार करते थे.'

कनाडा में रहने वाले लेखक इस्लाम और आतंकवाद पर अपने प्रगतिशील विचारों के लिए जाने जाते थे. पाकिस्तान पर अपने उग्र रुख के लिए जाने जाने वाले तारेक फतह ने अक्सर केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को अपना समर्थन व्यक्त किया था. फतेह का जन्म 1949 में पाकिस्तान में हुआ था और बाद में 1980 के दशक के शुरू में वह कनाडा चले गए थे. रिपोर्टर के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाले तारिक फतेह स्तंभकार रहे. इसके अलावा रेडियो और टीवी पर भी वह कॉमेंट्री करते रहे थे. उन्होंने कई पुस्तकें लिखी थीं. इनमें 'यहूदी मेरे दुश्मन नहीं हैं' शीर्षक से पुस्तक लिखी थी.

इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तान में बलूचों के आंदोलन के भी समर्थक थे और पाकिस्तान की बर्बरता के कड़े आलोचक के रूप में भी जाने जाते थे. इतना ही नही तारिक फतेह कट्टरपंथी भारतीय और पाकिस्तानी मुसलमानों की अलगाववादी संस्कृति के खिलाफ बोलने की वजह से भी चर्चा में रहते थे. वह समलैंगिकों को सामान अधिकार देने और हितों के पक्ष में रहते थे.

ये भी पढ़ें - Gemini Sankaran Passed away: भारतीय सर्कस के पितामह जेमिनी शंकरन का निधन

Last Updated : Apr 24, 2023, 8:25 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details