नई दिल्ली: कई खुफिया एजेंसियों की साझा रिपोर्ट से पता चला है कि 25-28 पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी सर्दी के मौसम का फायदा उठाकर भारत में प्रवेश करने के लिए सीमा पार आतंकी लॉन्च पैड पर इंतजार कर रहे हैं.
रिपोर्ट की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने कहा, 'पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादी नियंत्रण रेखा (एलओसी) और सीमा पार के आसपास के गांवों में इंतजार कर रहे हैं.' अधिकारी ने कहा, 'भारत में सुरक्षा एजेंसियां इस तथ्य से अवगत हैं कि आतंकवादी हमेशा ऐसे समय और स्थिति का फायदा उठाकर देश में घुसने की कोशिश करते हैं जब सुरक्षा बल कुछ राहत पाने की कोशिश करते हैं.'
अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, 'हालांकि सर्दियों के दौरान एलओसी पार करना मुश्किल होता है, लेकिन आतंकवादी हमेशा स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. हालांकि, हमारी सीमा सुरक्षा एजेंसियां ऐसी किसी भी घुसपैठ की कोशिश को रोकने के लिए हमेशा सतर्क रहती हैं.'
रिपोर्टों के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) जैसे विभिन्न आतंकवादी समूहों के सदस्य भारत में प्रवेश करने के लिए सीमा पार आतंकी लॉन्च पैड पर इंतजार कर रहे हैं. लीपा लॉन्च पैड पर लश्कर के कम से कम चार आतंकवादी इंतजार कर रहे हैं और वे गबडोरी और लाकुत एलओसी के जरिए भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, लश्कर के चार आतंकवादी पुंछ इलाके के सामने कचेरबन में इंतजार कर रहे हैं. इतनी ही संख्या में आतंकी डाकी, मुस्तकाबाद और काला जगल के रास्ते एलओसी तक पहुंचने की कोशिश में हैं.