दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी भारत में घुसने के लिए आतंकी लॉन्च पैड पर कर रहे इंतजार : खुफिया रिपोर्ट - पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी

खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की घुसपैठ के प्रति अलर्ट किया है. एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक 25 से 28 आतंकवादी सर्दी के मौसम में घुसपैठ की तैयारी में हैं. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट. Intelligence report, Pakistan backed terrorists, terror launch pads.

alert bsf jawan
अलर्ट बीएसएफ जवान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2023, 7:03 PM IST

नई दिल्ली: कई खुफिया एजेंसियों की साझा रिपोर्ट से पता चला है कि 25-28 पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी सर्दी के मौसम का फायदा उठाकर भारत में प्रवेश करने के लिए सीमा पार आतंकी लॉन्च पैड पर इंतजार कर रहे हैं.

रिपोर्ट की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने कहा, 'पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादी नियंत्रण रेखा (एलओसी) और सीमा पार के आसपास के गांवों में इंतजार कर रहे हैं.' अधिकारी ने कहा, 'भारत में सुरक्षा एजेंसियां ​​इस तथ्य से अवगत हैं कि आतंकवादी हमेशा ऐसे समय और स्थिति का फायदा उठाकर देश में घुसने की कोशिश करते हैं जब सुरक्षा बल कुछ राहत पाने की कोशिश करते हैं.'

अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, 'हालांकि सर्दियों के दौरान एलओसी पार करना मुश्किल होता है, लेकिन आतंकवादी हमेशा स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. हालांकि, हमारी सीमा सुरक्षा एजेंसियां ​​ऐसी किसी भी घुसपैठ की कोशिश को रोकने के लिए हमेशा सतर्क रहती हैं.'

रिपोर्टों के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) जैसे विभिन्न आतंकवादी समूहों के सदस्य भारत में प्रवेश करने के लिए सीमा पार आतंकी लॉन्च पैड पर इंतजार कर रहे हैं. लीपा लॉन्च पैड पर लश्कर के कम से कम चार आतंकवादी इंतजार कर रहे हैं और वे गबडोरी और लाकुत एलओसी के जरिए भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, लश्कर के चार आतंकवादी पुंछ इलाके के सामने कचेरबन में इंतजार कर रहे हैं. इतनी ही संख्या में आतंकी डाकी, मुस्तकाबाद और काला जगल के रास्ते एलओसी तक पहुंचने की कोशिश में हैं.

रिपोर्ट से पता चलता है कि चार और आतंकवादी सीमा पार गुलाब और लशदत सेक्टर के रास्ते एलओसी तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. इतनी ही संख्या में आतंकी सरूपा और चनानियां इलाके से होते हुए एलओसी की ओर आ रहे हैं. लश्कर आतंकियों के दो अलग-अलग ग्रुप सरूपा और चानानियां से एलओसी की ओर बढ़ रहे हैं.

जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कम से कम पांच आतंकवादी उरी सेक्टर में त्रिकंजन जंगल के सामने की जगहों पर इंतजार कर रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि 'सभी सुरक्षा और सीमा सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया जानकारी उपलब्ध करा दी गई है और ऐसी किसी भी घुसपैठ की कोशिश पर कड़ी नजर रखने का सुझाव दिया गया है.'

गौरतलब है कि सुरक्षा एजेंसियों ने सितंबर में जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया था.

इस बीच, एक अन्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में इस समय कम से कम 110 आतंकवादी सक्रिय हैं. अधिकारी ने कहा, 'इन सभी सक्रिय आतंकवादियों में विदेशी और स्थानीय दोनों शामिल हैं.' अधिकारी ने कहा कि 39 स्थानीय और 71 विदेशी आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के विभिन्न स्थानों में छिपे हुए हैं. अधिकारी ने बताया, 'स्थानीय आतंकवादियों में विभिन्न आतंकी संगठनों के ओवर ग्राउंड वर्कर भी शामिल हैं.'

ये भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम एनकाउंटर का दूसरा दिन, LeT के 5 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details