दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, भारतीय चौकियों पर की गोलाबारी - सीमा सुरक्षा बल

पाकिस्तानी सेना ने आज संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में एलओसी पर गोलाबारी की. पाक सैनिकों ने भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया. भारतीय सैनिकों ने भी संघर्ष विराम का उल्लंघन करने पर मुंहतोड़ जवाब दिया.

pakistan-army-violates-ceasefire
संघर्ष विराम का उल्लंघन

By

Published : Dec 24, 2020, 9:44 PM IST

जम्मू : पाकिस्तान सेना ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की और मोर्टार के गोले दागे.

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय जवानों ने एलओसी के पास पाकिस्तान द्वारा बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करने पर मुंहतोड़ जवाब दिया.

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर पाकिस्तान की सेना द्वारा पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में एलओसी पर बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया और छोटे हथियारों से गोलीबारी करने के साथ-साथ मोर्टार से बड़ी संख्या में गोले दागे गए.

पढ़ें-पाक ने आठ महीनों में 3,186 बार किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

उल्लेखनीय है कि एक दिसंबर को पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर की गई गोलाबारी से सीमा सुरक्षा बल का एक उपनिरीक्षक शहीद हो गया था. इससे पहले 27 नवंबर को भी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से किए गए संघर्ष विराम के उल्लंघन में दो सैनिक शहीद हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details