कराची:पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली को पूरा भरोसा है कि उनकी टीम 2017 चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में मिली जीत से प्रेरणा लेकर आईसीसी टी-20 विश्व कप के शुरुआती मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हरा सकती है. इसके बाद पाकिस्तानी टीम 50 ओवर के मैचों में दो बार भारत से खेली, लेकिन उसे साल 2018 में दुबई में एशिया कप और साल 2019 में मैनचेस्टर में वनडे विश्व कप दोनों में हार का सामना करना पड़ा.
किसी भी वैश्विक प्रतियोगिता से पहले पाकिस्तानी खेमे की ओर से काफी बयानबाजी की जाती है, लेकिन अभी तक वे 50 ओवर या टी-20 ओवर के विश्व कप मैचों में भारत को हरा नहीं सके हैं. बल्कि वे अभ्यास मैचों में भारत को मात नहीं दे सके हैं.
यह भी पढ़ें:टेनिस स्टार मनिका बत्रा Asian TT Championships के लिए भारतीय टीम से बाहर
हसन ने बुधवार को वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस में कहा, जब हमने (2017 में) चैंपियंस ट्राफी जीती थी, तो यह हमारे लिए काफी अच्छा समय था और हम टी-20 विश्व कप में भी फिर से भारत को हराने का प्रयास करेंगे. हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे, भारत के खिलाफ खेलना हमेशा ही दबाव भरा मुकाबला रहता है. क्योंकि दोनों देशों के प्रशंसकों की काफी उम्मीदें लगी होती हैं.
यह भी पढ़ें:अमेठी के कुश्ती दंगल में दम दिखाएंगे 750 पहलवान, तारीख जान लीजिए