दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग, पड़ोसी देशों से बनाना चाहता है अच्छे रिश्ते - Aftab Hasan Khan

भारत के कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला पाकिस्तान, अब एक बार फिर कश्मीर का राग अलापने लगा है. भारत के साथ सभी पड़ोसी देश पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद से जूझ रहे हैं. ऐसे में अब पाकिस्तान कश्मीर विवाद को बातचीत के जरिए निपटाने की बात कह रहा है और अपने पड़ोसी देश के साथ अच्छे संबंध बनाने के लिए शांति वार्ता चाहता है.

आफताब हसन खान
आफताब हसन खान

By

Published : Mar 23, 2021, 2:35 PM IST

हैदराबाद : पाकिस्तान अब एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को बातचीत के जरिए निपटाना चाहता है. भारत के साथ सभी पड़ोसी देश पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद से जूझ रहे हैं. ऐसे में अब पाकिस्तान कश्मीर विवाद को बातचीत के जरिए निपटाने की बात कह रहा है. साथ ही अपने पड़ोसी देश के साथ अच्छे संबंध बनाने के लिए शांति वार्ता करने के हक में है.

पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी, आफताब हसन खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'पाकिस्तान अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रखना चाहता है. यह केवल शांति के साथ संभव होगा और इसके लिए प्रबल होना चाहिए, मुद्दों को बातचीत के माध्यम से हल किया जाना चाहिए, विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर के लिए जो 70 वर्षों से चल रहा है.

आफताब हसन खान ने ये भी कहा कि पाकिस्तान अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रखना चाहता है. ये इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि युद्ध के बजाय हम गरीबी और अशिक्षा को खत्म करने की दिशा में काम करें. यह तभी संभव होगा, जब यहां शांति होगी.

पढ़ें :भारत-पाक के बीच शांति का रास्ता जम्मू-कश्मीर से गुजरता है : महबूबा मुफ्ती

मालूम हो कि पाकिस्तान पहले भी कई बार कश्मीर विवाद पर अपना पुराना सुर अलाप चुका है. कश्मीर पर जहर उगलने वाला पाकिस्तान भारत के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय प्रभावों को देखकर अब अच्छे संबंध की बात कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details