हैदराबाद : पाकिस्तान अब एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को बातचीत के जरिए निपटाना चाहता है. भारत के साथ सभी पड़ोसी देश पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद से जूझ रहे हैं. ऐसे में अब पाकिस्तान कश्मीर विवाद को बातचीत के जरिए निपटाने की बात कह रहा है. साथ ही अपने पड़ोसी देश के साथ अच्छे संबंध बनाने के लिए शांति वार्ता करने के हक में है.
पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी, आफताब हसन खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'पाकिस्तान अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रखना चाहता है. यह केवल शांति के साथ संभव होगा और इसके लिए प्रबल होना चाहिए, मुद्दों को बातचीत के माध्यम से हल किया जाना चाहिए, विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर के लिए जो 70 वर्षों से चल रहा है.