दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : राजौरी की अग्रिम चाैकियों पर गोलाबारी, नायब सूबेदार शहीद - 18 साल में संघर्ष विराम उल्लंघन के सर्वाधिक मामले

साल के पहले ही दिन पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकत की गई है. शुक्रवार को राजाैरी जिले में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. भारतीय सेना के जवानों ने इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. गोलाबारी में घायल नायब सूबेदार रवींद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में रवींद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई.

firing on border
firing on border

By

Published : Jan 1, 2021, 8:08 PM IST

जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों पर दो बार गोलाबारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि जिले के नौशेरा क्षेत्र में अपराह्न करीब 3.30 बजे और शाम करीब 5.30 बजे एलओसी के दूसरी तरफ से गोलीबारी किये जाने की घटना सामने आई. गोलाबारी में घायल नायब सूबेदार रवींद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई.

पाक की गोलाबारी में घायल नायब सूबेदार रवींद्र हुए शहीद

भारत दे रहा मुंहतोड़ जवाब

अधिकारियों के अनुसार भारतीय सैनिक पाकिस्तान द्वारा बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन का जवाब दे रहे हैं. एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान सेना ने आज अपराह्न करीब 3.30 बजे राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के आसपास छोटे हथियारों से गोलीबारी की. साथ ही मोर्टार से गोलाबारी कर संघर्ष विराम का अकारण उल्लंघन शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना मुंहफोड़ जवाब दे रही है.

यह भी पढे़ं-जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठनों में स्थानीय युवाओं का शामिल होना चिंताजनक

2020 में सबसे ज्यादा संघर्ष विराम

अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान ने शाम करीब 5.30 बजे नौशेरा सेक्टर में गोलाबारी की जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गयी. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जम्मू कश्मीर में 2020 में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के आसपास पाकिस्तान की ओर से 5,100 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया. ये पिछले 18 साल में संघर्ष विराम उल्लंघन के सर्वाधिक मामले हैं.

पाकिस्तान बिगाड़ रहा अमन-चैन

आंकड़ों के अनुसार संघर्ष विराम उल्लंघन की इन घटनाओं में 24 सुरक्षा कर्मी समेत 36 लोगों की मौत हो गयी और 130 से अधिक लोग घायल हो गये. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पाकिस्तानी सैनिकों ने सीमाओं पर अमन-चैन को बिगाड़ने तथा लोगों के बीच डर पैदा करने के लिए एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अग्रिम चौकियों और गांवों को बार-बार निशाना बना रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details