दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में हंसी के पात्र बने पाक पीएम, जाने क्यों - शाहबाज शरीफ हेडफोन वीडियो

उज्बेकिस्तान में चल रही शंघाई सहयोग संगठन की द्विपक्षीय बैठक के दौरान रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज हंसी के पात्र बन गए.

shahbaz sharif sco summit video
शाहबाज शरीफ न्यूज़

By

Published : Sep 16, 2022, 10:44 AM IST

Updated : Sep 16, 2022, 12:21 PM IST

समरकंद: उज्बेकिस्तान में चल रही शंघाई सहयोग संगठन की द्विपक्षीय बैठक (SCO Summit 2022) के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Putin) के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistan Prime Minister Shahbaz Sharif) हंसी के पात्र बन गए. उस द्विपक्षीय बैठक के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हेडफोन के साथ संघर्ष करते नजर आए. इसके लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया.

रूसी राज्य के स्वामित्व वाली समाचार एजेंसी आरआईए द्वारा साझा किए गए वीडियो में पुतिन को हंसते हुए दिखाया गया है क्योंकि शहबाज हेडफ़ोन के साथ संघर्ष कर रहे हैं. वीडियो को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने भी शेयर किया. वीडियो से यह भी पता चला कि शहबाज एक सहयोगी से मदद मांग रहे थे, लेकिन सहयोगी की मदद के बाद भी उनका हेडफोन एक बार फिर गिर गया.

हंसी के पात्र बने पाक पीएम

पढ़ें:पीएम मोदी उज्बेकिस्तान में एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे

पीटीआई के एक सदस्य ने कहा कि शहबाज पाकिस्तान के लिए 'लगातार शर्मिंदगी' हैं. नेशनल असेंबली के पूर्व डिप्टी स्पीकर और पीटीआई के बलूचिस्तान के प्रांतीय अध्यक्ष कासिम खान सूरी द्वारा साझा की गई एक अन्य तस्वीर के लिए शहबाज के प्रतिनिधिमंडल पर कटाक्ष किया, जिसमें विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी, वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ शामिल थे.

शहबाज ने अपने ट्वीट में यह बयान दिया कि 'समरकंद में यह एक लंबा लेकिन उत्पादक दिन था. अपने मित्र देशों के नेताओं के साथ मेरी बैठकों में, हम व्यापार और निवेश बढ़ाने पर सहमत हुए. मैंने जलवायु परिवर्तन के कारण बाढ़ से होने वाली तबाही के बारे में बताया. खाद्य और ऊर्जा की कमी हमारे साझा विकास एजेंडे के लिए एक वास्तविक चुनौती पेश करती है.'

इसके जवाब में सूरी ने ट्वीट किया कि 'लेकिन तस्वीर में एक पक्ष नोट लिख रहा है और दूसरा भिखारी की तरह बेसुध बैठा है.' एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम शहबाज उज्बेकिस्तान के दो दिवसीय दौरे पर हैं. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों नेताओं ने पाकिस्तान स्ट्रीम गैस परियोजना पर चर्चा की.

एएनआई

Last Updated : Sep 16, 2022, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details