चंडीगढ़ : पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्रीकरतारपुर साहिब में फोटोशूट करने वाली पाकिस्तानी मॉडल सौलेहा ने आखिरकार माफी मांग ली है. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'सॉरी' की तस्वीर पोस्ट कर माफी मांगी है. आपत्तिजनक फोटो डिलीट कर मॉडल सौलेहा ने कहा कि वह तो करतारपुर साहिब के इतिहास और सिख धर्म के बारे में जानने गई थी. अगर उनके फोटोशूट से किसी के दिल को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगती है.
मॉडल सौलेहा ने कहा कि वे तस्वीरें किसी फोटोशूट का हिस्सा नहीं थीं. वह किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थीं. उन्होंने कहा, ''मैंने देखा कि लोग वहां फोटो खिंचवा रहे हैं, जिनमें कई सिख भी थे, इसलिए मैंने भी खिंचवा ली. यह तस्वीरें भी उस जगह की नहीं हैं, जहां लोग माथा टेकते हैं.''
पढ़ें :करतारपुर साहिब में पाकिस्तानी मॉडल की इस हरकत से मच गया बवाल
उन्होंने पूरे सिख समुदाय से माफी मांग कर कहा कि भविष्य में वह इसका ध्यान रखेंगी. बता दें कि पाकिस्तानी मॉडल की गुरुद्वारा श्रीकरतारपुर साहिब में महिलाओं के ड्रेस के विज्ञापन के लिए बिना सिर ढके शूट किया गया था, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया था. कपड़ों का आनलाइन बिजनेस करने वाली एक महिला ने पाकिस्तानी मॉडल स्वाला लाला का फोटो शूट कराया था. इस दौरान मॉडल ने गुरुद्वारा साहिब की ओर पीठ की हुई थी और सिर भी ढका नहीं था. जिस पर सिख समाज ने ऐतराज जताया था.
बता दें कि बीते दिन शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान से श्री करतारपुर के अंदर एक कपड़ों के ब्रांड के लिए एक मॉडल की शूटिंग की तस्वीरें सामने आने के बाद कार्रवाई करने का आग्रह किया था.