जयपुर : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया.
अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि व्यक्ति संदिग्ध लग रहा था और बीएसएफ कर्मियों ने उसे रुकने को कहा. जिसके बाद वो पाकिस्तान के बार्डर की तरफ भागने लगा. लिहाजा बीएसएफ के जवानों को उसपर फायरिंग करनी पड़ी, जिससे उसकी मौत हो गई.