दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया - अनूपगढ़

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया.

बीएसएफ
bsf

By

Published : Mar 6, 2021, 1:33 PM IST

जयपुर : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया.

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि व्यक्ति संदिग्ध लग रहा था और बीएसएफ कर्मियों ने उसे रुकने को कहा. जिसके बाद वो पाकिस्तान के बार्डर की तरफ भागने लगा. लिहाजा बीएसएफ के जवानों को उसपर फायरिंग करनी पड़ी, जिससे उसकी मौत हो गई.

अधिकारियों ने कहना है कि यह घटना श्रीगंगानगर-बीकानेर के अनूपगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार रात आठ बजे के करीब हुई.

पढ़ें : आतंकियों की घुसपैठ से निपटने को बीएसएफ ने अपनाई नई प्रशिक्षण व्यवस्था

साथ ही अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तानी व्यक्ति का शव पुलिस को सौंप दिया गया है और घटनास्थल की तलाशी ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details