दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'कश्मीर मुद्दा' वैश्विक बनाने की पाकिस्तान की चाल, दिए ये निर्देश - कश्मीर एकजुटता दिवस

पाकिस्तान वैश्विक मंच पर फिर कश्मीर मुद्दा उठाने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली को छोड़कर विदेशों में अपने सभी मिशनों को इस संबंध में दस्तावेज भेजे हैं. वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट.

Pakistan Prime Minister Imran Khan
पाक प्रधानमंत्री इमरान खान

By

Published : Feb 5, 2022, 6:37 PM IST

नई दिल्ली :पांच 5 फरवरी (शनिवार) को पाकिस्तान 'कश्मीर एकजुटता दिवस' (Kashmir Solidarity Day) मना रहा है, उससे पहले पाकिस्तान ने गुरुवार को एक बार फिर कश्मीर राग अलापा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली को छोड़कर विदेशों में अपने सभी विदेशी मिशनों को कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं. सभी से इसे सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा करने के लिए कहा है.

3 फरवरी, 2022 को पाकिस्तान के महानिदेशक (दक्षिण एशिया और सार्क) के कार्यालय से आधिकारिक संदेश जारी किया गया. इसमें कहा गया है कि 'एक दस्तावेज़ साझा किया जा रहा है. सभी मिशनों को सलाह दी जाती है कि पाकिस्तानी और कश्मीरी प्रवासियों से समन्वय कर सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से इसे साझा करें. सोशल मीडिया गतिविधियों को निदेशालय और कश्मीर सेल के साथ रिटर्न मेल द्वारा साझा किया जाए.'

पाकिस्तानी सेना की पीआर विंग आईएसपीआर (इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस) को टूल किट दस्तावेज़ तैयार करने में बारीकी से शामिल माना जाता है. दस्तावेज़ में कहा गया है कि 'हर साल 5 फरवरी को 'कश्मीर एकजुटता दिवस' ​​के रूप में मनाया जाता है ताकि पाकिस्तान के 'अटूट राजनीतिक, राजनयिक और नैतिक समर्थन' को चिह्नित किया जा सके. इस्लामाबाद में इमरान खान की अगुवाई वाली सरकार नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच चल रहे युद्धविराम के बीच भारत के साथ अपने संबंधों में शांतिपूर्ण इरादा रखती है.'

शिकागो में वाणिज्य दूतावास और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी मिशन के अलावा अमेरिका, नॉर्वे, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, इटली, कुवैत आदि में पाकिस्तानी विदेशी मिशनों को इस संबंध में ज्यादा महत्व दिया जा रहा है. विदेशी मिशनों के लिए निर्धारित गतिविधियों में डिजिटल अभियान, वेबिनार, सेमिनार, वर्चुअल जूम मीट, स्क्रीनिंग डॉक्यूमेंट्री शामिल हैं, जिससे सांसदों, मीडिया घरानों, शिक्षाविदों और मानवाधिकार संगठनों तक पहुंच बनाई जा सके. अभियान रेंज में फोटो प्रदर्शनियां, पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिताएं, डिजिटल अभियान, पेंटिंग और कला प्रतियोगिताएं, साइकिलिंग कार्यक्रम, प्रदर्शन, बाइक रैली, स्काई लालटेन और लोक संगीत कार्यक्रम सहित प्रदर्शन शामिल हैं.

एकजुटता मार्च में शामिल होने के निर्देश
3 फरवरी, 2022 को, विदेश मंत्रालय के परिपत्र ने सभी कर्मचारियों के लिए शनिवार को पाक राष्ट्रपति द्वारा किए जाने वाले 'एकजुटता मार्च' में उपस्थित होना अनिवार्य कर दिया है. वहीं पाक विदेश मंत्रालय भी अपने खुद के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. 27 जनवरी, 2022 को एक आंतरिक परिपत्र में 10 फरवरी, 2022 को कश्मीर मुद्दा उजागर करने के लिए एक कला प्रदर्शनी में विदेश मंत्रालय के सभी कर्मियों की उपस्थिति को अनिवार्य किया गया है. इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय परिसर की खान बिल्डिंग में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और विदेश सचिव साहिबजादा याकूब (Sahibzada Yaqoob Khan) करेंगे.

पढ़ें- पाक पीएम इमरान खान ने बीजिंग में उठाया कश्मीर मुद्दा, चीन से किया समझौता

शनिवार को पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर दुनिया से 'भारत के कश्मीर' में 'मानवाधिकारों' के मुद्दों पर ध्यान देने की अपील की. जिनेवा सम्मेलनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए खान ने ट्वीट किया कि कश्मीर में निष्पक्ष जनमत संग्रह सुनिश्चित करना अंतरराष्ट्रीय समुदाय की जिम्मेदारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details