श्रीनगर : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियार और कारतूस जब्त किए हैं. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी ड्रोन ने एके-47 राइफल के साथ एक मैगजीन, 9 एमएम पिस्टल और मैगजीन के अलावा 15 राउंड गोली बरामद की गई है.
जब्त किए हथियारों के संबंध में बीएसएफ ने बताया कि शुक्रवार सुबह पाकिस्तानी ड्रोन को जम्मू-कश्मीर के सांबा में देखा गया. इसने इलाके में हथियार गिराए, जिसे जब्त कर लिया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि हथियार और गोला-बारूद पीले रंग की पॉलीथिन में लिपटे हुए जमीन पर पड़े हुए थे.