दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान ने माना 682 भारतीय उसके जेलों में बंद - 582 भारतीय कैदी

भारत ने पाकिस्तान से 536 भारतीय मछुआरों और तीन अन्य कैदियों को छोड़ने के लिए कहा है, दूसरी तरफ पाकिस्तान ने अपने यहां के जेलों में 582 भारतीय कैदियों के होने की बात कही है.

India asks Pakistan to release prisoners
भारत ने पाक से कैदी रिहा करने कहा

By

Published : Jul 1, 2022, 6:55 PM IST

नई दिल्ली/इस्लामाबाद : भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान से उसकी हिरासत में रखे गए 536 भारतीय मछुआरों और तीन अन्य कैदियों को रिहा करने को कहा है जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है और उनकी नागरिकता की पुष्टि हो गई है. दूसरी तरफ पाकिस्तान ने अपने यहां जेलों में 682 भारतीय कैदियों के निरुद्ध होने की पुष्टि की.

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, पाकिस्तान से उनके 105 मछुआरों और 20 अन्य कैदियों को तत्काल राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराने को कहा है जो पाकिस्तान की हिरासत में हैं और समझा जाता है कि वे भारतीय हैं. भारत ने यह आग्रह दोनों देशों के बीच मछुआरों एवं अन्य आम कैदियों की सूची के आदान-प्रदान के परिप्रेक्ष्य में किया. भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2008 के समझौते के प्रावधानों के तहत हर साल एक जनवरी और एक जुलाई को ऐसी सूचियों का आदान-प्रदान किया जाता है.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने 309 पाकिस्तानी नागरिकों एवं वहां के 95 मछुआरों की सूची सौंपी जो भारत की हिरासत में हैं. इसी प्रकार से, पाकिस्तान ने 49 नागरिकों एवं 633 मछुआरों की सूची सौंपी जो उसकी हिरासत में हैं और जो भारतीय हैं या जिनके बारे में समझा जाता है कि वे भारतीय हैं. विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, 'सरकार ने अपने नागरिकों सहित भारतीय रक्षा कर्मियों, मछुआरों को जल्द रिहा करने एवं वापस भेजने के लिये पाकिस्तान से कहा है जो उसकी हिरासत में हैं .इसके अलावा नौकाओं को भी लौटाने को कहा गया है.'

बयान के अनुसार, इस संदर्भ में पाकिस्तान से उसकी हिरासत में मौजूद उन 536 भारतीय मछुआरों और तीन अन्य कैदियों को रिहा करने को कहा गया है जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है और उनकी नागरिकता की पुष्टि हो गई है तथा इसके बारे में उसे सूचित कर दिया गया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत दोनों देश के कैदियों एवं मछुआरों सहित सभी मानवीय मामलों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने को प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें - भारत ने पाक में बंद मछुआरे और नागरिकों की सूची सौंपी, कहा- जल्द रिहा किया जाए

भारत ने पाकिस्तान से मछुआरों सहित 57 पाकिस्तानी कैदियों की नागरिकता की स्थिति की पुष्टि के लिए जरूरी कदम उठाने को भी कहा है जिनकी वापसी पाकिस्तान की ओर से नागरिकता की पुष्टि अब तक नहीं होने के कारण लंबित है. इसमें कोविड महामारी के कारण पाकिस्तान से सभी भारतीय कैदियों या जिन्हें भारतीय कैदी समझा जाता है, उनकी सुरक्षा एवं कल्याण सुनिश्चित करने को कहा गया है.

पाकिस्तान में 682 भारतीय उसके यहां जेलों में हैं निरुद्ध :दूसरी तरफ पाकिस्तान ने शुक्रवार को अपने यहां की जेलों में 682 भारतीय कैदियों के निरुद्ध होने की पुष्टि की. पाकिस्तान और भारत राजनयिक पहुंच को लेकर 2008 में हुए एक समझौते के तहत जेलों में बंद असैन्य कैदियों और मछुआरों की सूची साझा करते हैं. इसी सूची के आदान-प्रदान के दौरान पाकिस्तान ने उसकी जेलों में बंद भारतीय कैदियों की संख्या की पुष्टि की. यह सूची साल में दो बार- एक जनवरी और एक जुलाई को साझा की जाती है. पाकिस्तान विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान ने यहां भारतीय उच्चायोग को उसकी जेलों में बंद 682 भारतीय कैदियों की सूची साझा की, जिसमें 49 आम नागरिक और 633 मछुआरे शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details