दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलिसकर्मी की पेंटिंग ने किया थाने का कायाकल्प - पुलिसकर्मी की पेंटिंग

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक पुलिसकर्मी द्वारा कि गई पेंटिंग्स चर्चा में है. पुलिस लाइन में तैनात भूपेश सिन्हा अब तक एक हजार से ज्यादा पेंटिंग बना चुके हैं. वे अपनी कला के माध्यम से अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं. पढ़ें विस्तार से...

पुलिसकर्मी की पेंटिंग
पुलिसकर्मी की पेंटिंग

By

Published : Feb 8, 2021, 2:02 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 2:34 PM IST

धमतरी : कहा जाता है कि कला कमाई नहीं जा सकती और छिपाई भी नहीं जा सकती. धमतरी में इन दिनों एक पुलिसकर्मी अपनी पेंटिंग्स को लेकर चर्चा में हैं. बचपन से ही चित्रकारी का शौक रखने वाले भूपेश सिन्हा की पेंटिंग लोगों का दिल जीत रही है. भूपेश की पेंटिंग कई थानों और कार्यालयों में सजाई गई है, जिसकी लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

देखें स्पेशल रिपोर्ट.

पुलिस लाइन में पदस्थ भूपेश सिन्हा ने थाने की दीवारों पर एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई हैं. वे अपनी कला के माध्यम से अपराधों के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे हैं. भूपेश सिन्हा ने कहा कि बचपन से ही उनको पेंटिंग का शौक था. दीवारों को गंदा करने पर मां डांटती थी, तब वे गोशाला में जाकर गोबर से कलाकृति बनाया करते थे.

पेंटिंग्स ने किया थाने की कायाकल्प

धीरे-धीरे यह शौक बढ़ता गया और वे स्कूल में भी चित्रकारी करने लगे. साल 2006-07 में आरक्षक के पद पर पुलिस विभाग में वे भर्ती हुए. भूपेश ने बताया कि वे जिस भी थाने में रहे, वहां कुछ ना कुछ चित्रकारी जरूर करते थे. ड्यूटी के अलावा जो समय मिलता है, उसमें वे पेंटिंग करते हैं.

कला के माध्यम से अपराधों के प्रति जागरूकता.

पढ़ें-ना जवान ना किसान, मोदी सरकार के लिए 3-4 उद्योगपति मित्र ही भगवान : राहुल

भूपेश सिन्हा की खूबसूरत पेंटिंग्स ने थानों का रंगरूप ही बदल कर रख दिया. भूपेश अब तक एक हजार से ज्यादा पेंटिंग बना चुके हैं. उनकी चित्रकारी के पीछे कई संवेदनशील उद्देश्य भी छिपे हैं. उनकी पेंटिंग्स में अपराधों के प्रति जागरूकता से जुड़े संदेश हैं. महिला अपराधों से जुड़ी पेंटिंग भी उन्होंने बनाई है, जिससे थाने में आने वाले पीड़ित बच्चे और महिलाएं सहज महसूस कर सकें. वे अपनी बात पुलिस से बेझिझक कह सकें.

पुलिस अधिकारी भी कर रहे तारीफ

पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भूपेश सिन्हा ने कुरुद थाने में पेंटिंग बनाई थी, जिसकी तारीफ करते हुए एसपी ने उसे मॉडल थाना घोषित किया था. पुलिस अधिकारी भी भूपेश की कला की तारीफ कर रहे हैं.

हुनर को निखारने की जरुरत

पुलिस विभाग में ऐसे कई प्रतिभावान अधिकारी-कर्मचारी हैं, जिनके हुनर को निखारने की जरूरत है. खेल, गायकी, चित्रकारी जैसे कई क्षेत्रों में प्रतिभावान लोग मौजूद हैं, इन्हें प्रोत्साहित करने की जरुरत है. ताकि वे समाज के लिए और भी अच्छा काम कर सकें.

Last Updated : Feb 8, 2021, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details