जालंधर: विदेश से एक और दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है, दरअसल कनाडा में मशहूर नियाग्रा फॉल्स देखने गई पंजाब की एक लड़की की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवती जालंधर के लोहियां खास की रहने वाली थी. जिसकी दर्दनाक मौत की खबर ने आज सभी को झकझोर कर रख दिया है. मृतक युवती का नाम पूनमदीप कौर बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पूनमदीप कौर अपने दोस्तों के साथ नियाग्रा फॉल्स देखने गई थी, जहां अचानक वह उसमें गिर गई.
बेहद संकट में है परिवार: सूत्रों के मुताबिक पूनमदीप कौर पिछले डेढ़ साल से पढ़ाई के लिए कनाडा में रह रही थी और कल अपने दोस्तों के साथ नियाग्रा फॉल्स घूमने गई थी. परिजनों की बात करें तो लड़की के पिता रोजी-रोटी के लिए लंबे समय से मनीला में हैं. मिली जानकारी के मुताबिक अब बच्ची की मौत की खबर से सभी सदमे में हैं और परिवार में शोक की लहर है. उधर, शव मिला है या नहीं, इस बारे में परिजनों को अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. इसके बाद पूनमदीप के परिजनों ने दूतावास के माध्यम से लोहियां स्थित अपने परिजनों को सूचना दी.