नई दिल्ली : राजधानी में तेजी से कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. लगातार अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है. इसको देखते हुए ग्रेटर कैलाश स्थित गुरुद्वारा सिंह प्रबंधक कमेटी पहाड़ी वाला की तरफ से गुरुद्वारे में ऑक्सीजन लंगर की शुरुआत की गई है. इसमें लोगों के लिए मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग की जा रही है. यहां पर लोग आकर ऑक्सीजन सिलेंडर भरवा सकते हैं.
रोजाना भरे जाते हैं 100-150 सिलेंडर
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दिल्ली में कोरोना महामारी के बीच लोगों की सेवा करने के लिए गुरु नानक के विचारों पर चलकर लोगों की सेवा कर रहे हैं. यहां पर हर रोज सौ से डेढ़ सौ के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफलिंग की जाती है. उन्होंने बताया कि देशभर में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे इतने बनाए गए हैं, ताकि लोगों की सेवा की जा सके. जब इतना पैसा गुरुद्वारे और मस्जिद और मंदिर बनाने में खर्च कर सकते हैं, तो लोगों की सेवा क्यों नहीं कर सकते. भगवान और गुरुदेव की कृपा से लोगों को ऑक्सीजन की सप्लाई दे पा रहे हैं.