श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सैयद अल्ताफ बुखारी (Syed Altaf Bukhari) ने सोमवार को कहा कि उन्हें पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD) का एजेंडा समझ में नहीं आया. उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या गुपकार गठबंधन के नेता लोगों से किए गए वादों को भूल गए हैं.
श्रीनगर में पार्टी कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए बुखारी ने कहा, 'पीएजीडी ने अपने गठन के दौरान कई बड़े-बड़े दावे किए थे. उनका क्या हुआ? गठबंधन ने हाल ही में एक बैठक भी की थी. बैठक में राजनीतिक दलों के दर्जनों प्रतिनिधियों ने भाग लिया. उसके बाद एक बयान भी जारी किया गया.
अल्ताफ बुखारी ने आरोप लगाया कि गठबंधन ने अपने बयान में एक बार भी अनुच्छेद 370 की बहाली की बात नहीं की. ऐसा लगता है कि इसने अपने मूल एजेंडे को छोड़ दिया है.
जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने और युवाओं के लिए रोजगार पैकेज की मांग करते हुए अपनी पार्टी के अध्यक्ष बुखारी ने कहा, मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी पार्टी ने जो कहा है, हम उस पर कायम हैं. मुझे उम्मीद है कि अनुच्छेद 370 की बहाली पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट लोगों के हक में फैसला सुनाएगा.
यह भी पढ़ें- लद्दाख सहित जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल हो : गुपकार गठबंधन
बता दें कि पिछले हफ्ते श्रीनगर में पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के आवास पर पीपुल्स अलायन्स फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD) की बैठक हुई थी. जिसमें पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, एमवाई तारिगामी, मुजफ्फर शाह समेत कई नेताओं ने भाग लिया. गुपकर गठबंधन ने एक बार फिर लद्दाख सहित जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा बहाल करने की अपनी मांग को दोहराया था.