श्रीनगर :पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (Peoples Alliance for Gupkar Declaration) के नेताओं ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (former chief minister Mehbooba Mufti) के आवास पर बैठक की.
बैठक की अध्यक्षता पीएजीडी के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला (Dr Farooq Abdullah ) ने की. बैठक में हसनैन मसूदी, एमवाई तारिगामी, मुजफ्फर शाह और अन्य ने भाग लिया.
लगभग छह महीने के अंतराल के बाद पीएजीडी सदस्यों द्वारा बैठक आयोजित की गई थी.
मीडिया को संबोधित करते हुए पीएजीडी के अध्यक्ष ( PAGD president) और नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि 5 अगस्त, 2019 को की गई घोषणाओं पर पीएजीडी के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है.
बैठक के बाद डॉ फारूक ने कहा कि गठबंधन लोगों के अधिकारों के लिए लड़ना जारी रखेगा. उन्होंने आगे कहा कि माकपा नेता एम वाई तारिगामी (MY Tarigam) को सदस्यों द्वारा गठबंधन का नया प्रवक्ता नियुक्त किया गया है.