एकादशी के दिन न करें ये काम :पद्मिनी एकादशी के दिन तामसिक भोजन भोजन का त्याग करना चाहिए इस दिन बिना लहसुन प्याज का भोजन करना चाहिए. पद्मिनी एकादशी के दिन चावल का भी सेवन नहीं करना चाहिए. आज के दिन नशे का सेवन नहीं करना चाहिए. शराब गुटखा तंबाकू आदि से दूर रहना चाहिए. पद्मिनी एकादशी के दिन, मावस्या चतुर्दशी,संक्रांति और अन्य व्रत-त्यौहार के दिन शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिए ऐसा करना पाप है. एकादशी के दिन अपशब्दों का प्रयोग ना करें और झूठ छल कपट और प्रपंच से दूर रहना चाहिए. Adhik maas Ekadashi . Padmini Ekadashi .
पद्मिनी व परम एकादशी :हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का बहुत ही महत्व है. ऐसा माना जाता है कि एकादशी का व्रत रखने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है और तन-मन-धन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. यूं तो एकादशी प्रत्येक महीने दो बार रखा जाता है जिस कारण 1 वर्ष में 24 एकादशी के व्रत रखे जाते हैं लेकिन जब अधिक मास होता है तो एकादशी तिथियों की संख्या 26 हो जाती है. इस वर्ष अधिक मास के कारण सावन 2 महीने का होगा अर्थात सावन महीने में कुल चार एकादशी तिथियां होंगी, चार बार एकादशी के व्रत रखे जाएंगे. अधिक मास श्रावण शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पद्मिनी एकादशी (29 जुलाई 2023), कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को परम एकादशी (12 अगस्त 2023) कहा जाता है.