दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र ने बेटी की मौत पर वीडियो जारी कर मांगा इंसाफ - छन्नूलाल मिश्रा ने बेटी की मौत पर मांगा इंसाफ

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र ने अपनी बेटी की मौत के बाद डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

chhannulal
chhannulal

By

Published : May 5, 2021, 7:19 PM IST

वाराणसी :पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र ने अपनी बेटी की मौत के बाद एक वीडियो जारी कर इंसाफ की गुहार लगाई है. उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी बीमारी की खबर गलत है. बता दें कि पंडित छन्नूलाल मिश्र की पत्नी एवं बेटी की तीन दिनों के अंतराल में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी.

तीन दिन के अंतराल में दो मौतें
पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र के पूरे परिवार पर तब दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब तीन दिन के अंतराल में घर में दो मौत हुईं. छन्नूलाल मिश्र की पत्नी का कोविड की वजह से 26 अप्रैल को निधन हो गया. इसके बाद बड़ी बेटी संगीता मिश्रा (48 वर्ष) का भी 29 अप्रैल को कोरोना संक्रमण से देहांत हो गया. उनका इलाज मैदागिन स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था. उसी समय पंडित छन्नूलाल मिश्र की छोटी बेटी नम्रता ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते कार्रवाई की मांग की. उन्होंने हॉस्पिटल प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग की थी. फुटेज न मिलने पर हंगामा भी किया था. बुधवार को पंडित छन्नू लाल मिश्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके बेटी की मृत्यु पर न्याय मांगा है.

वीडियो जारी कर लगाई इंसाफ की गुहार.

वीडियो में बोले पंडित छन्नूलाल
शास्त्रीय संगीत के पुरोधा एवं पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र ने वीडियो जारी कर कहा कि तीन दिनों में पत्नी एवं बेटी के मृत्यु होने के बाद मैं काफी आहत हूं. कुछ लोगों के द्वारा मेरे अस्वस्थ होने की बात कही जा रही थी, मगर मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं. मेरी बेटी के साथ हुई घटना को लेकर मैं न्याय की गुहार लगाता हूं, मुझे इंसाफ चाहिए.

इसे भी पढ़ेंःलखनऊ के ऑक्सीजन रिफिल प्लांट में सिलेंडर फटने से तीन की मौत

जांच कर रही है समिति
पूरे मामले को लेकर जिला अधिकारी ने 3 सदस्यीय टीम गठित कर जांच करने का निर्देश भी दिया है. कोतवाली थाने में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details