श्रीनगर: गुलाम मुहम्मद जाज घाटी में संतूर बनाने के उस्ताद माने जाते हैं. यह कहना अप्रासंगिक नहीं होगा कि वह कश्मीर में एकमात्र संतूर निर्माता हैं. क्योंकि यह जाज परिवार की आखिरी और आठवीं पीढ़ी है. श्रीनगर के जैन कदल इलाके के रहने वाले 75 वर्षीय गुलाम मुहम्मद ने इसे आज भी सहेज कर रखा है.
उस्ताद शिल्पकार गुलाम मुहम्मद द्वारा बनाए गए संतूर को न सिर्फ देश के नामी कलाकारों शिव कुमार और भजन सूपुरी ने बजाया है, बल्कि उनके बनाए संतूर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उतारा है. गुलाम मुहम्मद ज़ाज को इसी साल 26 जनवरी को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया. संगीत वाद्ययंत्र बनाना ज़ाज परिवार का पेशा रहा है और गुलाम मुहम्मद ने यह कला अपने दादा और पिता से सीखी और बाद में उन्होंने इस पेशे को अपना लिया.
न केवल अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए बल्कि अपने बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए भी. पद्मश्री गुलाम मोहम्मद जाज ने ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता परवेजउद्दीन से बात करते हुए कहा कि वैसे तो हमारे पूर्वज शास्त्रीय संगीत में इस्तेमाल होने वाले लगभग सभी वाद्य यंत्र बनाते थे, लेकिन जिस वाद्य यंत्र से जाज परिवार को और प्रसिद्धि दिलाई, वह संतूर है.