दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

padma awards : सीडीएस रावत, कल्याण सिंह को पद्म विभूषण, गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण

पद्म पुरस्कार (padma awards) भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में गिने जाते हैं. सरकार ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा (padma awards announced) कर दी है. 13 लोगों को पद्म सम्मान मरणोपरांत दिया जाएगा. चार लोगों को पद्म विभूषण (4 padma vibhushan) से अलंकृत किया जाएगा. मिस प्रभा अत्रे को कला के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म विभूषण दिया गया है. साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए राधेश्याम खेमका को पद्म विभूषण दिया जाएगा है. दिवंगत सैन्य अधिकारी जनरल बिपिन रावत को मरणोपरांत पद्म विभूषण दिया जाएगा. बता दें कि जनरल रावत भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ थे.

padma awards
पद्म पुरस्कार

By

Published : Jan 25, 2022, 8:06 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 10:33 PM IST

नई दिल्ली :भारत सरकार ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा (padma awards announced) की है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि चार लोगों को पद्म विभूषण, (padma vibhushan) 17 लोगों को पद्म भूषण, (padma bhushan) 107 लोगों को पद्म श्री (padma shri) से सम्मानित किया जाएगा. कई लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान (posthumous Padma awards) दिया जाना है.

भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को सिविल सर्विस क्षेत्र में मरणोपरांत पद्म विभूषण (CDS Gen Bipin Rawat Padma Vibhushan) से अलंकृत किया जाएगा. बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नुर हेलीकॉप्टर क्रैश होने से सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी.

जनरल रावत का जन्म मार्च 1958 में पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र के पौड़ी जिले में एक सैन्य परिवार में हुआ था. उनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत एक सेना अधिकारी थे और भारतीय सेना से लेफ्टिनेंट जनरल के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. जनरल रावत को 1978 में भारतीय सेना की गोरखा रेजिमेंट में कमीशन दिया गया था और वे पूर्वी सेना कमांडर तत्कालीन वाइस आर्मी चीफ और अंत में दिसंबर 2016 में 26वें सेनाध्यक्ष बने.

सीडीएस जनरल बिपिन रावत (फाइल फोटो)

सितंबर 2019 में उन्हें तत्कालीन वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ के सेवानिवृत्त होने के बाद चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का 57 वां अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और उस वर्ष दिसंबर में देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किया गया था. जनरल रावत को ऊंचाई वाले युद्ध और उग्रवाद विरोधी अभियानों और अंतरराष्ट्रीय शांति अभियानों में अनुभव था.

यह भी पढ़ें-CDS बिपिन रावत का आखिरी वीडियो संदेश: अपनी सेनाओं पर गर्व, आओ मिलकर मनाएं विजय पर्व

इसके अलावा राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को भी पद्म विभूषण (kalyan singh padma vibhushan) दिया गया है. पब्लिक अफेयर्स की श्रेणी में पद्म विभूषण से सम्मानित कल्याण सिंह यूपी के मुख्यमंत्री भी रह चुके थे.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण (Ghulam Nabi Azad Padma Bhushan) दिया जाएगा. वेटरन कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को पब्लिक अफेयर्स में पद्म भूषण (Congress leader Ghulam Nabi padma award) दिया जा रहा है.

गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटो)

तेलंगाना निवासी सुचित्रा एल्ला और कृष्णा एला को पद्म भूषण (padma bhushan Krishna Ella and Suchitra Ella) से सम्मानित किया जाएगा. दोनों को ट्रेड एंड इंडस्ट्री कैटेगरी में पद्म भूषण दिया जा रहा है. बता दें कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई के दौरान भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (bharat biotech covaxin) की सप्लाई सुनिश्चित करने में दोनों की उल्लेखनीय भूमिका रही है.

भारत बायोटेक के सुचित्रा एल्ला और कृष्णा एला (फाइल फोटो)

पंजाब की मिस गुरमीत बावा को मरणोपरांत पद्म भूषण के लिए चुना गया है. कला के क्षेत्र में गुरमीत बावा को पद्म भूषण (Gurmeet Bawa padma bhushan) दिया जाएगा. बता दें कि गुरमीत बावा कि निधन 77 साल की उम्र में नवंबर, 2021 में हुआ था. गुरमीत बावा 'लॉन्ग हेक' (सांस रोककर 45 सेकेंड तक गाने) के लिए जानी जाती थीं. उन्हें 'हेक दी रानी' (Queen of Hek) के नाम से भी जाना जाता है.

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन साइरस पूनावाला को भी पद्म भूषण दिया जाएगा. महाराष्ट्र निवासी साइरस पूनावाला (Cyrus Poonawalla padma bhushan) को ट्रेड एंड इंडस्ट्री कैटेगरी में पद्म भूषण दिया जाएगा. बता दें की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सीरम और ऑक्सफोर्ड ने संयुक्त रूप से कोविशील्ड टीका विकसित कर उल्लेखनीय योगदान दिया है. अक्टूबर, 2021 में पूनावाला ने कहा था कि सीरम भारत को कोरोना वैक्सीन के मामले में आत्मनिर्भर बनाएगा.

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन साइरस पूनावाला और गुरमीत बावा (फाइल फोटो)

इसके अलावा पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य को पद्म भूषण (Buddhadeb Bhattacharjee Padma Bhushan) दिया जाएगा. बता दें कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का प्रतिनिधित्व करते हुए, बुद्धदेव भट्टाचार्य साल 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे थे.

पद्म भूषण सम्मान भारतीय मूल के अमेरिकी उद्योगपतियों- सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) और सत्या नडेला (satya nadela) को भी दिया गया है. सुंदर पिचाई गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. सुंदर पिचाई ने 2020 में स्नातक किया था. अगस्त, 2015 भारत में जन्मे सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ बने थे. गूगल के शीर्ष पद पर पहुंचने के बाद के बाद पिचाई ने कई अहम फैसले लिए. मई, 2021 में कोविड-19 की दूसरी लहर से लड़ने में सहयोग देने के लिए अमेरिकी कंपनियों के वैश्विक कार्यबल की संचालन समिति में भी सुंदर पिचाई को शामिल किया गया था. यह कार्यबल उद्योग जगत की पहल पर बनाया गया है जिसमें कंपनियां भारत को कोरोना वायरस से लड़ने में मदद पहुंचा रही हैं.

सुंदर पिचाई, सत्या नडेला और बुद्धदेब भट्टाचार्य (फाइल फोटो)

पिचाई के सीईओ बनने के बाद दिसंबर, 2016 में गूगल ने घोषणा की कि 2017 से यह अपने डेटा केंद्रों और कार्यालयों में 100% नवीकरणीय ऊर्जा पर काम करेगा. सितंबर, 2017 में गूगल और एचटीसी कॉर्पोरेशन में समझौता हुआ. गूगल ने ताइवान स्थित एचटीसी कॉर्पोरेशन के मोबाइल डिवीजन टीम के हिस्से को 1.1 अरब डॉलर में हासिल करने की घोषणा की.

पद्म पुरस्कारों की घोषणा (पेज-1)
पद्म पुरस्कारों की घोषणा (पेज-2)
पद्म पुरस्कारों की घोषणा (पेज-3)
पद्म पुरस्कारों की घोषणा (पेज-4)

सत्या नडेला माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं. नडेला ने जनवरी, 2021 में कहा था कि दुनियाभर में 20 करोड़ से भी अधिक विद्यार्थी एवं शिक्षक रिमोट लर्निंग के लिए फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट एजुकेशन प्रोडक्ट्स पर ही भरोसा करते हैं. इतना ही नहीं, माइक्रोसॉफ्ट एआई के क्षेत्र में भी बेहतरीन उपकरण, फ्रेमवर्क और इन्फ्रास्ट्रक्चर देती है. अप्रैल, 2020 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के कारण चुनौतियों से जूझ रही अमेरिकी अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए कॉरपोरेट जगत के अग्रणी लोगों के एक समूह बनाया था. इस ग्रुप में नडेला और पिचाई के अलावा भारतीय मूल के छह लोगों को शामिल किया गया था.

यह भी पढ़ें-कानून मंत्री से मिले माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला

बता दें कि भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में एक पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिए जाते हैं. असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए पद्म विभूषण, उच्च क्रम की विशिष्ट सेवा के लिए पद्म भूषण और प्रतिष्ठित सेवा के लिए पद्म श्री सम्मान से अलंकृत किया जाता है. पुरस्कार उन सभी गतिविधियों या उपलब्धियों को मान्यता देता है, जिसमें चुने गए विषयों में सार्वजनिक सेवा का तत्व शामिल होता है.

Last Updated : Jan 25, 2022, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details