दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Padma Awards 2023: मुलायम सिंह यादव, महालनाबिस, सुधा मूर्ति, कीरावानी को पद्म पुरस्कार से किया गया सम्मानित

Padma Awards 2023 Winners List: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 5 अप्रैल, 2023 को राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कार 2023 समारोह के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री मुलायम सिंह यादव (मरणोपरांत) को पद्म विभूषण से सम्मानित किया. कुल 53 पुरस्कार विजेताओं को सम्मान दिया गया. जिसमें तीन पद्म विभूषण, पांच पद्म भूषण और 45 पद्म श्री शामिल है.

Padma awards conferred on Mulayam Singh Yadav Mahalanabis Sudha Murty Keeravaani
मुलायम सिंह यादव, महालनाबिस, सुधा मूर्ति, कीरावानी को पद्म पुरस्कार से किया गया सम्मानित

By

Published : Apr 5, 2023, 8:38 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 10:49 PM IST

नई दिल्ली:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को दिग्गज समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव और मशहूर चिकित्सक दिलीप महालनाबिस को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित (Padma awards conferred on Mulayam Singh Yadav) किया. वही लेखक सुधा मूर्ति, भौतिक विज्ञानी दीपक धर, उपन्यासकार एस.एल. भैरप्पा और वैदिक विद्वान त्रिदंडी चिन्ना जे. स्वामीजी को भी यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.

बता दें दीपक धर सांख्यिकीय भौतिकी में अपने लंबे शोध करियर के लिए जाने जाते हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत सम्मान दिया गया. वह भारत के रक्षा मंत्री और लंबे समय तक सांसद भी रहे थे वहीं, 1971 के बांग्लादेश युद्ध शरणार्थी शिविरों में सेवा करने के लिए अमेरिका से लौटे महालनाबिस को मरणोपरांत सम्मान दिया गया. उन्हें ‘ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन’ (ओआरएस) पर किए गए कार्य के लिए वैश्विक स्तर पर पहचान मिली थी. मुलायम यादव के बेटे एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुरस्कार प्राप्त किया, जबकि महालनाबिस का पुरस्कार उनके भतीजे ने प्राप्त किया.

फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटू नाटू’ के लिए भारत का पहला ऑस्कर जीतने वाले संगीत निर्देशक एम.एम. कीरावानी और बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन को पद्मश्री दिया (Padma Shri to Bollywood actress Raveena Tandon) गया. समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और कई केंद्रीय मंत्रियों समेत अन्य अतिथि उपस्थित थे. राष्ट्रपति ने इस वर्ष के गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 106 पद्म पुरस्कार दिए जाने को मंजूरी दी थी. बुधवार को कुल 53 पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिनमें तीन पद्म विभूषण, पांच पद्म भूषण और 45 पद्म श्री शामिल रहे. अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों को 22 मार्च को पद्म पुरस्कार दिए गए थे.

पद्मश्री पुरस्कार ग्रहण करने वाले कर्नाटक के बीदरी शिल्प कलाकार शाह रशीद अहमद कादरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि मेरा यह सोचना गलत था कि भाजपा सरकार उन्हें प्रतिष्ठित नागरिक पुरस्कार से सम्मानित नहीं करेगी. राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कार समारोह के समापन के बाद प्रधानमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ पुरस्कार विजेताओं से मुलाकात की. जब मोदी ने कादरी को बधाई दी और हाथ मिलाया, तो उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि मैं संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(यूपीए) की सरकार के दौरान पद्म पुरस्कार की उम्मीद कर रहा था, लेकिन मुझे यह नहीं मिला. जब आपकी सरकार आई तो मैंने सोचा कि अब भाजपा सरकार मुझे कोई पुरस्कार नहीं देगी, लेकिन आपने मुझे गलत साबित किया. मैं आपका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं.

(PTI भाषा)

ये भी पढ़ें:Padma Awards 2023 : गुरचरण सिंह सहित खेल जगत के तीन दिग्गजों को मिला पद्मश्री

Last Updated : Apr 5, 2023, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details