नई दिल्ली : जाने-जाने इस्लामी विद्वान मौलाना वहीदुद्दीन खान का 96 साल की आयु में निधन हो गया है. वह हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
पीएम ने ट्वीट किया, 'मौलाना वहीदुद्दीन खान के निधन से दुखी हूं. उन्हें धर्मशास्त्र और आध्यात्मिकता के मामलों पर उनके व्यावहारिक ज्ञान के लिए याद किया जाएगा. उन्हें सामुदायिक सेवा और सामाजिक सशक्तिकरण का भी शौक था. उनके परिवार और अनगिनत शुभचिंतकों के प्रति संवेदनाएं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.'
मौलाना के परिवारिक सूत्रों ने बताया कि मौलाना वहीदुद्दीन खान ने बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण गत 12 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.