दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Army Captain Missing बाढ़ में बह गया आर्मी कैप्टन, 3 दिन बाद 2 किलोमीटर दूर मिला शव, पत्नी से मिल कर लौट रहे थे

3 दिन से लापता नर्मदापुरम के पचमढ़ी आर्मी एजुकेशन सेंटर (एईसी) के लापता ट्रेनी कैप्टन का शव मिल गया है. उनका शव घटनास्थल से दो किमी दूर बबूल के पेड़ में फंसा हुआ था. कैप्टन 15 अगस्त को जबलपुर से पचमढ़ी के लिए कार से निकले थे. जबलपुर में हो रही भारी बारिश के बीच कैप्टन अपनी लेफ्टिनेंट पत्नी से मिलकर लौट रहे थे. उनकी आखिरी लोकेशन नर्मदापुरम जिले के माखननगर में नसीराबाद रोड बछवाड़ा में नदी पर मिली थी. Nsrmadapuram Army Captain Nirmal Sivarajan

army captain missing case
नर्मदापुरम कैप्टन निर्मल शिवराजन का शव बरामद

By

Published : Aug 18, 2022, 9:36 PM IST

नर्मदापुरम। पचमढ़ी आर्मी एजुकेशन सेंटर में पदस्थ ट्रेनी कैप्टन निर्मल शिवराजन का शव बछवाड़ा नदी के पास एक पेड़ पर लटका मिला और नाले में कैप्टन की कार मिली है. पुलिस ने शव बरामद कर परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. कैप्टन निर्मल शिवराजन 15 अगस्त के दिन जबलपुर में अपनी पत्नी से मिलकर वापस पचमढ़ी लौट रहे थे. तभी से कैप्टन शिवराजन का कुछ पता नही चल रहा था. कैप्टन की आखिरी लोकेशन माखननगर तहसील के पास बछवाड़ा नसीराबाद रोड के पास मिली थी. तभी से उनने नदी में बह जाने की आशंका जताई जा रही थी. कैप्टन की तलाश में एसडीआरएफ, होमगार्ड, पुलिस, आर्मी की टीमें भी लगी हुई थी. Army Captain Nirmal Sivarajan

नर्मदापुरम कैप्टन निर्मल शिवराजन का शव बरामद

शव बरामद: आर्मी एजुकेशन सेंटर पचमढ़ी में पदस्थ कर्नल राजेश पाटिल ने पचमढ़ी थाने में प्रशिक्षु कप्तान निर्मल शिवराजन (32) की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इसके बाद नर्मदापुरम सहित 4 जिलों की पुलिस टीम रायसेन, सीहोर, शाहगंज पुलिस एवं आर्मी एजुकेशन सेंटर का स्टाफ कैप्टन शिवराजन की तलाश में जुटी थी. घटना के तीन दिन बाद ट्रेनी कैप्टन की कार एक नाले में मिलने के बाद दोपहर बाद उनका शव भी घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर मिला. शव को बरामद कर लिया गया है. Nirmal Sivarajan Missing Case

3 महीने पहले हुई थी शादी: प्रशिक्षु कैप्टन निर्मल कर्नाटक के रहने वाले थे. उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट गोपीचंदा जबलपुर की रहने वाली हैं. 3 माह पहले ही कैप्टन की शादी लेफ्टिनेंट के साथ हुई थी. प्रशिक्षु लेफ्टिनेंट 13 अगस्त को पत्नी से मिलने के लिए जबलपुर गए थे. 16 अगस्त को उन्हें सुबह 6 बजे सेंटर पर पचमढ़ी पहुंचना था, लेकिन वह पचमढ़ी सेंटर नहीं पहुंचे तो पत्नी लेफ्टिनेंट गोपीचंदा से शिवराजन के संबंध में संपर्क किया गया. तब जानकारी लगी की लेफ्टिनेंट 15 अगस्त को दोपहर 4 बजे पचमढ़ी के लिए रवाना हो गए थे. Army Captain Missing Case

Sehore Tehsildar Missing लापता पटवारी का शव मिला, तहसीलदार का अब तक नहीं लगा सुराग, तलाश जारी

पत्नी से हुई थी आखिरी मुलाकात और बात: मामले में एसपी गुरुकरण सिंह ने बताया कि, 15 अगस्त रात 8 बजे पत्नी से उनकी मोबाइल पर आखिरी बार बात हुई थी. जबलपुर से बनखेड़ी, पिपरिया होते हुए पचमढ़ी पहुंचने का सीधा रास्ता है, लेकिन ज्यादा बारिश होने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. ऐसे में वे बाड़ी, बरेली, नसीराबाद मार्ग होते हुए पचमढ़ी जा रहे थे. उन्होंने पत्नी से इस बात का जिक्र भी किया था. हादसे के पीछे आशंका जताई जा रही है कि बारिश ज्यादा होने के चलते संभवतः वे नाले में पानी का आंकलन नही कर पाए और गाड़ी पानी में बह गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details