नई दिल्ली :राष्ट्रपति चुनाव को लेकर दिल्ली में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राष्ट्रपति चुनाव में आम आदमी पार्टी विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को अपना समर्थन देगी. आप ने पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में इसका निर्णय लिया.
बैठक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस आवास पर पीएसी का आयोजन किया गया था. यह बैठक राष्ट्रपति चुनाव में वोट देने को लेकर की गई थी. इस बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, गोपाल राय, आतिशी, एनडी गुप्ता, दुर्गेश पाठक, पंकज गुप्ता, राघव चड्ढा, इमरान हुसैन और राखी बिड़लान सहित सभी 11 पीएसी सदस्य मौजूद रहे. बता दें कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली में 62 विधायक हैं, पंजाब में 92 विधायक हैं, गोवा में भी विधायक हैं.
ये भी पढ़ें :G-20 शिखर सम्मेलन के लिए 150 करोड़ से सजेगी नई दिल्ली स्मार्ट सिटी