दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति चुनाव 2022 : यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगी आम आदमी पार्टी - aam aadmi party news

राष्ट्रपति चुनाव में आम आदमी पार्टी विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को अपना समर्थन देगी. आप ने पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में इसका निर्णय लिया.

delhi update news in hindi
delhi update news in hindi

By

Published : Jul 16, 2022, 2:19 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 2:43 PM IST

नई दिल्ली :राष्ट्रपति चुनाव को लेकर दिल्ली में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राष्ट्रपति चुनाव में आम आदमी पार्टी विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को अपना समर्थन देगी. आप ने पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में इसका निर्णय लिया.

बैठक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस आवास पर पीएसी का आयोजन किया गया था. यह बैठक राष्ट्रपति चुनाव में वोट देने को लेकर की गई थी. इस बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, गोपाल राय, आतिशी, एनडी गुप्ता, दुर्गेश पाठक, पंकज गुप्ता, राघव चड्ढा, इमरान हुसैन और राखी बिड़लान सहित सभी 11 पीएसी सदस्य मौजूद रहे. बता दें कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली में 62 विधायक हैं, पंजाब में 92 विधायक हैं, गोवा में भी विधायक हैं.

ये भी पढ़ें :G-20 शिखर सम्मेलन के लिए 150 करोड़ से सजेगी नई दिल्ली स्मार्ट सिटी

एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के उम्‍मीदवार यशवंत सिन्हा हैं. दोनों उम्मीदवारों ने सांसदों और विधायकों को अपने-अपने पक्ष में वोट करने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. मालूम हो कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को वोट डाले जाएंगे. 21 जुलाई को देश को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

Last Updated : Jul 16, 2022, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details