दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ : तीन सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन का उत्पादन, कोविड मरीजों के लिए सप्लाई शुरू - तीन सरकारी अस्पतालों में प्लांट लगे

कोरोना महामारी के बीच चंडीगढ़ में हवा से ऑक्सीजन बनाकर मरीजों की जान बचाने का काम शुरू कर दिया गया है. शहर के तीन अस्पतालों में लगाए गए ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट से अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई शुरू कर दी गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में भी इसकी आपूर्ति करने की तैयारी कर ली है.

ऑक्सीजन प्लांट
ऑक्सीजन प्लांट

By

Published : Apr 25, 2021, 9:02 PM IST

चंडीगढ़ : कोरोना महामारी के इस दौर में जहां एक तरफ देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन न मिलने से मरीजों की जान जा रही है, वहीं चंडीगढ़ में हवा से ऑक्सीजन बनाकर मरीजों की जान बचाने का काम सफलतापूर्वक शुरू कर दिया गया है. शहर के तीन अस्पतालों में लगाए गए ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट से अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई शुरू कर दी गई है.

सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में आपूर्ति करने की तैयारी

इस बारे में ऑक्सीजन के स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से शहर के तीन अस्पतालों में लगाए गए ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट से सप्लाई शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत जीएमएसएच 16, जीएमसीएच 32 व सेक्टर 48 कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को हवा से बनाया गया ऑक्सीजन दिया जाने लगा है. वहीं इन तीन ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट की छमता इतनी अधिक है कि स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में भी इसकी आपूर्ति करने की तैयारी कर ली है.

वहीं निदेशक स्वास्थ्य डॉ. अमनदीप कंग ने शहर के निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिया है कि कोविड-19 के मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए. अगर निजी अस्पतालों में ऐसी स्थिति आई तो स्वास्थ्य विभाग वहां भी तत्काल ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा.

एक रिपोर्ट

प्रत्येक अस्पताल में 30 से 40 प्रतिशत तक लिक्विड ऑक्सीजन की बचत की उम्मीद

ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट शुरू हो जाने से प्रत्येक अस्पताल में 30 से 40 प्रतिशत तक लिक्विड ऑक्सीजन की बचत होने की उम्मीद है. साथ ही 24 घंटे के अंदर 60 प्रतिशत से ज्यादा लिक्विड ऑक्सीजन की बचत की जा चुकी है. डॉ. मनजीत ने बताया कि जीएमसीएच 32 में मरीजों का दबाव ज्यादा होने के कारण बचत की क्षमता जीएमएसएच 16 की तुलना में कुछ कम है लेकिन वहां भी इससे राहत मिलने लगी है.

एक मिनट में डेढ़ हजार से ज्यादा लीटर ऑक्सीजन मिलेगी

तीनों अस्पतालों में लगाए गए ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट की मदद से 1 मिनट में डेढ़ हजार से ज्यादा लीटर ऑक्सीजन प्राप्त की जा सकती है. डॉ. मनजीत ने बताया कि जीएमएसएच 16 में इस प्लांट से 500 लीटर प्रति मिनट, जीएमसीएच 32 में एक हजार व 48 कोविड अस्पताल में 100 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन जनरेट की जा रही है. ऐसे में 1 मिनट में लगभग डेढ़ हजार से ज्यादा लीटर ऑक्सीजन प्राप्त करना शुरू कर दिया गया है.
तीन और प्लांट लगाने का प्रस्ताव भेजा

डॉ. मनजीत ने बताया कि सरकार ने कोविड-19 के मामलों को देखते हुए पिछले दिनों और प्लांट लगाए जाने संबंधी प्रस्ताव मांगा गया था. जिसे गंभीरता से लेते हुए चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मनीमाजरा, सेक्टर 22, सेक्टर 45 के सिविल अस्पताल में भी प्लांट लगाने संबंधी प्रस्ताव भेज दिया है. इसमें मनीमाजरा में 100, सेक्टर 22 में 200 और सेक्टर 45 में 100 एलपीएम की क्षमता वाले प्लांट की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी क्योंकि स्वास्थ विभाग ने ऑक्सीजन जनरेटर की सुविधा शुरू कर के डिमांड से ज्यादा ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने में सफलता प्राप्त कर ली है.

पढ़ें-ऑक्सीजन टैंकरों को एयरलिफ्ट करने वाला देश का पहला राज्य बना तेलंगाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details