दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑक्सीजन एक्सप्रेस के टैंकर से O2 लीक होता रहा, ट्रेन दौड़ती रही - ऑक्सीजन

राजस्थान के पाली में ऑक्सीजन लेकर जा रही ट्रेन में एक टेंकर लीक होता नजर आया. ट्रेन अहमदाबाद जा रही थी.

ऑक्सीजन टैंकर होता रहा लीक, गुजर गई ट्रेन, देखें वीडियो
ऑक्सीजन टैंकर होता रहा लीक, गुजर गई ट्रेन, देखें वीडियो

By

Published : May 6, 2021, 2:47 PM IST

Updated : May 6, 2021, 7:11 PM IST

जयपुर : देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते भयानक स्थिति बनी हुई है और ऑक्सीजन की मारामारी चल रही है. वहीं इस दौर में भी ऑक्सीजन को लेकर भयानक लापरवाही नजर आ रही है. गुरुवार को ऐसा ही नजारा पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला.

यहां स्टेशन से गुजर रही एक ट्रेन में एक ऑक्सीजन टैंकर लीक होता नजर आया. तेज गति होने के कारण ट्रेन स्टेशन से गुजर गई. मामले की जानकारी तुरंत रेलवे अधिकारियों को दी गई.

टेंकर से लीक होता ऑक्सीजन

जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन टैंकर अहमदाबाद की ओर जा रहा था. मारवाड़ जंक्शन से गुजरते समय स्टेशन पर खड़े यात्रियों ने टैंकर से लीक हो रहे ऑक्सीजन का वीडियो बनाया.

इस वीडियो के सामने आते ही संबंधित अधिकारियों की लापरवाही साफ तौर पर नजर आई.

जहां एक ओर देशभर में लोग बिना ऑक्सीजन के कारण मर रहे हैं. वहीं राजस्थान में ऑक्सीजन को लेकर इतनी बड़ी लापरवाही सिस्टम पर सवाल खड़ा करती है.

ये भी पढ़ें :चुनाव आयोग पर मद्रास हाई कोर्ट की टिप्पणी थी कठोर : SC

Last Updated : May 6, 2021, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details