दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने बनाया रिकॉर्ड, राज्यों में पहुंचाया 16 हजार टन से अधिक एलएमओ - Oxygen Expresses 16 thousands tons LMO

भारतीय रेलवे एक महीने से देशभर में ऑक्सीजन पहुंचा रही है. अब इसने कई राज्यों में 1142 मीट्रिक टन से ज्यादा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचा कर नया रिकॉर्ड बनाया है.

Oxygen Express
ऑक्सीजन एक्प्रेस

By

Published : May 24, 2021, 10:48 PM IST

नई दिल्ली : रेलवे ने कोविड-18 महामारी के चलते जीवन रक्षक गैस की भारी मांग के बीच पिछले एक महीने में 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 977 टैंकरों से 16,023 टन से अधिक तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन (एलएमओ) पहुंचाया है. रेलवे ने सोमवार को यह जानकारी दी.

अभी तक 247 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को राहत पहुंचाई है, जबकि 12 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें 50 टैंकरों से 920 टन एलएमओ ले जा रही हैं.

रविवार का ऐसी ट्रेनों से 1142 टन ऑक्सीजन पहुंचाई गई. इससे पहले 20 मई को ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने एक दिन में सर्वाधिक 1118 टन ऑक्सीजन पहुंचाई थी.

रेलवे ने बताया कि तमिलनाडु को एक हजार टन से अधिक एलएमओ की आपूर्ति ऑक्सीजन एक्सप्रेस के माध्यम से की गई है.

ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने 126 टन ऑक्सीजन महाराष्ट्र पहुंचाने के साथ 24 अप्रैल से आपूर्ति करना शुरू किया था. ऑक्सीजन एक्सप्रेस के माध्यम से 14 राज्य उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्रप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और असम को ऑक्सीजन की राहत पहुंचाई गई है.

पढ़ें :हरियाणा में कोरोना मरीजों काे पतंजलि की कोरोनिल किट मुफ्त

रेलवे के अनुसार अब तक महाराष्ट्र को 614 टन, उत्तर प्रदेश को 3649 टन, मध्य प्रदेश को 633 टन, दिल्ली को 4600 टन, हरियाणा को 1759 टन, राजस्थान को 98 टन, कर्नाटक को 1063 टन, उत्तराखंड को 320 टन, तमिलनाडु को 1024 टन, आंध्र प्रदेश को 730 टन, पंजाब को 225 टन, केरल को 246 टन, तेलंगाना को 976 टन और असम को 80 टन ऑक्सीजन पहुंचाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details