नई दिल्ली : कोरोना काल में रेलवे लगातार राज्यों को ऑक्सीजन की आपूर्ति में लगा हुआ है. रेलवे ने अपनी स्पेशल ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए देशभर में 20 हजार मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन की खेप पहुंचाई.
कोरोना के आंतक के बीच 305 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 1237 टैंकरों में 20,770 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन 15 राज्यों में पहुंचाकर ऑक्सीजन की डिलीवरी पूरी कर ली है.
ये भी पढे़ं : ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जमाखोरी मामले में आरोपी नवनीत कालरा काे मिली जमानत
दक्षिण राज्यों में पहुंची ऑक्सीजन
रेलवे छह लोडेड ऑक्सीजन एक्सप्रेस 26 टैंकरों में 420 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भरकर पहुंचाने में लगा हुआ है. इस कड़ी में शनिवार को असम को 80 मीट्रिक तरल मेडिकल ऑक्सीजन मुहैया कराई गई. दक्षिण राज्यों आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में प्रत्येक को 1600 से ज्यादा मीट्रिक टन ऑक्सीजन खेप पहुंचाई गई.
आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, महाराष्ट्र (614 MT), उत्तर प्रदेश (3731 MT), मध्य प्रदेश (656 MT), दिल्ली (5327 MT), हरियाणा (1967 MT), राजस्थान (98 MT), कर्नाटक (1994 MT), उत्तराखंड (320 MT), तमिलनाडु में (1735 MT), आंध्र प्रदेश (1668 MT) , पंजाब (225 MT), केरल (380 MT), तेलंगाना (1770 MT), झारखंड (38 MT) में मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है.
15 राज्यों में सफलतापूर्वक पहुंची ऑक्सीजन
वर्तमान में, ऑक्सीजन एक्सप्रेस देशभर के 15 राज्यों के 39 शहरों और कस्बों में 41 स्टेशनों पर ऑक्सीजन पहुंचाने का काम रही है, जिनमें उत्तर प्रदेश में लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मध्य प्रदेश में सागर, भोपाल, महाराष्ट्र में नागपुर, मुंबई, तेलंगाना में हैदराबाद, हरियाणा में फरीदाबाद, गुरुग्राम, तुगलकाबाद, दिल्ली कैंट, दिल्ली में ओखला, राजस्थान में कोटा,कनकपारा, बेंगलुरु में कर्नाटक, उत्तराखंड में देहरादून, आंध्र प्रदेश में नेल्लोर, विशाखापत्तनम, केरल में एर्नाकुलम, तमिलनाडु में चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, पंजाब में भटिंडा, फिल्लौर, असम में कामरूप, झारखंड में रांची और कई अन्य शहर शामिल हैं.
ये भी पढे़ं : मैं बंगाल के कल्याण के लिए नरेंद्र मोदी के पैर छूने को तैयार हूं : ममता
बता दें, रेलवे ने ऑक्सीजन आपूर्ति स्थानों के साथ विभिन्न मार्गों की मैपिंग की है और राज्यों की किसी भी उभरती जरूरत के लिए खुद को तैयार रखा है. यह सभी राज्य ऑक्सीजन लेने के लिए भारतीय रेलवे को अपने टैंकर देते हैं.