नई दिल्ली :भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस बांग्लादेश के लिए अपनी यात्रा शुरू करने के लिए तैयार है. यह पहली बार है जब ऑक्सीजन एक्सप्रेस को पड़ोसी देश में परिचालन में लाया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में टाटानगर में 200 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन को बेनापोल, बांग्लादेश तक पहुंचाने के लिए एक मांगपत्र रखा गया.
10 कंटेनर रेक में 200 एमटी एलएमओ की लोडिंग 09.25 बजे पूरी हो गई है. यह ध्यान देने वाली बात है कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस को भारतीय रेलवे द्वारा 24 अप्रैल 2021 को भारतीय राज्यों को चिकित्सा ऑक्सीजन की आवश्यकता को राहत प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था. 35000 मीट्रिक टन से अधिक LMO को 15 राज्यों में पहुंचाया गया.