दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 10,000 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन की ढुलाई की - ऑक्सीजन की ढुलाई

ऑक्सीजन एक्सप्रेस से सोमवार सुबह तक रिकॉर्ड 10,000 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन की ढुलाई की. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने कहा कि यह सेवा 19 अप्रैल को मुंबई से शुरू हुई थी और अब यह 13 राज्यों को कवर कर रही है.

तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन
तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन

By

Published : May 17, 2021, 3:53 PM IST

नई दिल्ली : ऑक्सीजन एक्सप्रेस से सोमवार सुबह तक रिकॉर्ड 10,000 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन की ढुलाई की गई. इस बात की जानकारी रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने दी. रेलवे के मुताबिक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 13 राज्यों में जीवन रक्षक गैस पहुंचाई है.

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने कहा कि यह सेवा 19 अप्रैल को मुंबई से शुरू हुई थी और अब यह 13 राज्यों को कवर कर रही है.

शर्मा ने कहा कि हमने सोमवार सुबह ऑक्सीजन एक्सप्रेस पर 10,000 टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाने का कीर्तिमान किया. ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 13 राज्यों में ऑक्सीजन पहुंचाई है.

रेलवे ने यह भी कहा कि जिस दिन चक्रवात तौकते की गुजरात से टकराने की आशंका है, उस दिन रेलवे ने 150 टन से अधिक ऑक्सीजन ढोया, जो कि 20 दिनों से 134 टन लॉगिंग के औसत से अधिक है.

इसके अलावा पश्चिम रेलवे ने रविवार को 137 टन जीवन रक्षक गैस और सोमवार को 151 टन गुजरात से देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया.

पढ़ें - जमशेदपुर से दिल्ली आ रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस

पश्चिम रेलवे ने 25 अप्रैल से ऑक्सीजन टैंकर ले जाना शुरू किया था और यह प्रतिदिन औसतन 134 टन ऑक्सीजन ले जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details