जबलपुर :मरीजों के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन के दावे किए जा रहे हैं लेकिन हकीकत इससे अलग है. जबलपुर के गैलेक्सी अस्पताल में देर रात ऑक्सीजन खत्म हो गई जिससे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए पांच मरीजों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि अस्पताल में करीब 50 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. मरीजों की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाई और परिजनों को समझाया.
जबलपुर के उखरी रोड स्थित गैलेक्सी अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था कराने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा. स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को पुलिस ने फोन लगाया तो, अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया. लिहाजा पुलिस ने अपने स्तर पर ऑक्सीजन की व्यवस्था करना शुरू कर दिया.
देर से हरकत में आया स्वास्थ्य अमला
बताया जाता है कि गैलेक्सी अस्पताल में भर्ती पहले एक मरीज की मौत हुई. मरीज के पास बैठे परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी. मरीज की मौत को स्वाभाविक माना जा रहा था. इसी बीच जानकारी लगी कि भर्ती अन्य 4 मरीजों ने भी दम तोड़ दिया है. तब जाकर स्वास्थ्य अमला हरकत में आया और ऑक्सीजन खत्म होने की बात की जानकारी लगी.
अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर करीब 50 मरीज भर्ती थे. अचानक से आई ऑक्सीजन की कमी से अस्प्ताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जैसे-तैसे पुलिस ने ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाई, तब जाकर हालात सुधरे. यदि समय पर ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं होती तो कई लोगों की जान खतरे में आ सकती थी. थाना प्रभारी लार्डगंज प्रफुल्ल श्रीवास्तव के मुताबिक अभी तक पांच लोगों की मौत होना पाया गया है. पुलिस जांच कर रही है कि ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत हुई है या फिर किसी तकनीकी खराबी से.