चंदौली: शुक्रवार की सुबह जिले में बड़ा हादसा (Oxygen cylinder exploded in Chandauli) हो गया. मुगलसराय के रविनगर मोहल्ले में दयाल हास्पिटल के बाहर आक्सीजन सिलेंडर फटने से दो लोगों की मौत हो गई. विस्फोट इतना भयानक था कि दोनों के चीथड़े उड़ गए और शरीर के कई अंग इधर-उधर बिखर गए. धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी सहम गए. ईटीवी भारत अपने पाठकों के लिए चंदौली में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने का वीडियो लेकर आया है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की. आशंका जतायी जा रही है कि रविवनगर स्थित दयाल हास्पिटल के बाहर वाहन में आक्सीजन सिलेंडर लदा था. कुछ लोग सिलेंडर उतार रहे थे. उसी दौरान ट्रैक्टर-ट्राली ने वाहन में धक्का मार दी. हादसे में के बाद एक भरा सिलेंडर नीचे गिरा और तेज धमाके के साथ फट गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं धमाके की आवाज सुनकर लोग सहम गए और घरों के बाहर निकल आए.
मौके पर भारी भीड़ जुट गई. जानकारी होते ही सीओ अनिरुद्ध सिंह और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ राहत एवं बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची. फिलहाल दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रैक्टर चालक लापता है. हादसे में वह भी मरा है या भाग गया है. इसकी तफ्तीश की जा रही है.