अहमदाबाद : एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी स्थानीय निकाय चुनाव के प्रचार के लिए सात फरवरी को गुजरात का दौरा करेंगे. हैदराबाद के सांसद ओवैसी इस दौरान अहमदाबाद और भरूच में जनसभा को संबोधित करेंगे. ओवैसी अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर शाम छह बजे रैली को संबोधित करने वाले हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है.
एआईएमआईएम गुजरात ने पार्टी अध्यक्ष की रैली को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने रोड शो और जनसभा के लिए पुलिस की अनुमति मांगी है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक अनुमति नहीं दी है. अहमदाबाद के प्रमुख मुस्लिम इलाकों से बड़ी संख्या में लोगों के एआईएमआईएम की रैली में शामिल होने की उम्मीद है.
बता दें कि गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों की घोषणा हो गई है. 21 फरवरी को गुजरात में स्थानीय निकायों के लिए मतदान होगा.