दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात निकाय चुनाव : असदुद्दीन ओवैसी की सात फरवरी को अहमदाबाद में जनसभा - असदुद्दीन ओवैसी की अहमदाबाद में जनसभा

एआईएमआईएम गुजरात में पहली बार चुनाव लड़ने जा रही है. गुजरात में 21 फरवरी को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सात फरवरी को अहमदाबाद और भरूच में जनसभा को संबोधित करने के लिए गुजरात आ रहे हैं.

असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी

By

Published : Feb 4, 2021, 10:10 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 11:09 PM IST

अहमदाबाद : एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी स्थानीय निकाय चुनाव के प्रचार के लिए सात फरवरी को गुजरात का दौरा करेंगे. हैदराबाद के सांसद ओवैसी इस दौरान अहमदाबाद और भरूच में जनसभा को संबोधित करेंगे. ओवैसी अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर शाम छह बजे रैली को संबोधित करने वाले हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है.

असदुद्दीन ओवैसी की सात फरवरी को अहमदाबाद में जनसभा

एआईएमआईएम गुजरात ने पार्टी अध्यक्ष की रैली को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने रोड शो और जनसभा के लिए पुलिस की अनुमति मांगी है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक अनुमति नहीं दी है. अहमदाबाद के प्रमुख मुस्लिम इलाकों से बड़ी संख्या में लोगों के एआईएमआईएम की रैली में शामिल होने की उम्मीद है.

बता दें कि गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों की घोषणा हो गई है. 21 फरवरी को गुजरात में स्थानीय निकायों के लिए मतदान होगा.

इस बार भाजपा, कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी और एमआईएमआईएम ने भी गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव में उतरने की घोषणा की है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने भारतीय आदिवासी पार्टी (बीटीपी) के साथ गठबंधन में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

एआईएमआईएम प्रवक्ता का बयान

ओवैसी के दौरे को लेकर एआईएमआईएम गुजरात के प्रवक्ता दानिश कुरैशी ने कहा कि गुजरात की राजनीति में एक बड़ा बदलाव होने वाला है. उन्होंने बताया कि एआईएमआईएम ने अहमदाबाद और भरूच नगर निगम का चुनाव लड़ने का फैसला किया है. सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा छह फरवरी को की जा सकती है.

Last Updated : Feb 4, 2021, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details