नई दिल्ली : हैदराबाद से निर्वाचित सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोक सभा में मेरठ में उनकी गाड़ी पर हुई फायरिंग का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि उन्हें केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही Z कैटेगरी की सुरक्षा नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि वे घुटन की जिंदगी जीना नहीं चाहते. ओवैसी ने कहा कि युवाओं को कट्टरपंथी क्यों बनाया जा रहा है, इस पर विचार किया जाना चाहिए.
संसद में अमित शाह देंगे बयान
ओवैसी के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मामले का संज्ञान लिया है. गोयल ने कहा कि शाह अभी दिल्ली में नहीं हैं, वे सोमवार को सदन में इस मामले पर पूरी जानकारी देंगे. गोयल ने कहा कि यूपी सरकार और प्रशासन ने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई की है.
इससे पहले केंद्र सरकार ने शुक्रवार को AIMIM प्रमुख एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कमांडो द्वारा 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा (Asaduddin Owaisi gets 'Z' category security by CRPF) तत्काल प्रभाव से प्रदान की गई है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ओवैसी की सुरक्षा के लिए 24 घंटे CRPF कमांडो तैनात रहेंगे.