अयोध्या: उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको देखते हुये एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अध्योध्या से आज से तीन दिन के प्रदेश दौरे की शुरूआत कर रहे हैं. उनकी पार्टी ने इसकी जानकारी दी.
अखिल भारतीय मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बताया कि ओवैसी आज अध्योध्या जिले के रुदौली में स्थित सूफी संत शेख आलम मखदूम जदा की 18वीं शताब्दी में बनी दरगाह पर जायेंगे और वहां एक जनसभा करेंगे.